देश दुनिया वॉच

मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव का बड़ा फैसला- आरे मेट्रो कार शेड प्रोजेक्ट रद्द, अब यहां बनेगा नया शेड

Share this

मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को काफी समय से विवादों में रहे आरे मेट्रो कार शेड प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया है. राज्य सरकार ने पर्यावरण को देखते हुए मेट्रो कार शेड बनाने के फैसले का रोक लगा दी है. आरे मेट्रो कार परियोजना (Metro Rail Project) का स्थान बदलने की घोषणा करते हुए इसे यहां कांजूरमार्ग  स्थानांतरित करने की बात कही. ठाकरे ने डिजिटल कॉन्फ्रेंस में कहा कि परियोजना को कांजूरमार्ग में सरकारी भूमि पर स्थानांतरित किया जाएगा और इस काम में कोई खर्च नहीं आएगा. उन्होंने कहा, ‘भूमि शून्य दर पर उपलब्ध कराई जाएगी.’ ठाकरे ने कहा कि आरे जंगल (Aray Jungle) के तहत आने वाली भूमि का इस्तेमाल दूसरे जन कार्यों के लिए किया जाएगा. इस परियोजना पर लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, जो बर्बाद नहीं जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले सरकार ने बताया था कि आरे वन भूमि 600 एकड़ है , लेकिन अब इसमें संशोधन कर बताया जाता है कि यह 800 एकड़ है. आरे वन में आदिवासियों के अधिकारों में हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा. गौरतलब है कि पिछले साल आम लोगों और पर्यावरणविदों ने आरे परियोजना और इस इलाके में पेड़ों की कटाई का विरोध किया था, जिसके बाद अब यह फैसला लिया गया है

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *