प्रांतीय वॉच

दो साल से नहीं मिला स्वीकृत बाढ़ राहत मद का बकाया राशि

Share this
  • भुगतान को लेकर सरपंच संघ ने सीईओ एवं एसडीएम कसडोल को सौंपे मांग पत्र
  • एक सप्ताह में भुगतान नहीं होने पर जनपद कार्यालय में ताला बंदी कर आंदोलन करने की बात कही
(वॉच ब्यूरो) पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल : जनपद पंचायत कसडोल के पूर्व सरपंच एवं वर्तमान सरपंच संघ ने बाढ़ राहत मद वर्ष 2018 – 19 में स्वीकृत निर्माण कार्यों के अप्राप्त 60% शेष राशि की मांग को लेकर आज जनपद पंचायत कसडोल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कसडोल को एक सप्ताह के भीतर भुगतान करने अल्टीमेटम देते हुए मांग पत्र सौंपे और चेतावनी दी है कि उक्त बकाया राशि का भुगतान का भुगतान एक सप्ताह के भीतर नहीं होने पर जनपद कार्यालय में ताला बंदी कर उग्र आंदोलन करने की बात कही है। सरपंचों का कहना है कि जनपद पंचायत कसडोल के अन्तर्गत वर्ष 2018 – 19 में प्रशासकीय स्वीकृति आदेश क्रमांक 380/बाढ़ राहत 2018 बलौदाबाजार दिनांक05/10/2018 के तहत 29 निर्माण कार्यों की स्वीकृति आदेश प्राप्त हुई थी। जिसमें संलग्न सूची अनुसार कार्य पूर्ण कराकर पूर्णता प्रमाण पत्र फोटोग्राफ एवं मूल्यांकन सत्यापन  कराकर मांग पत्र भेजा जा चुका है। इस संदर्भ में जनपद कार्यालय द्वारा कई बार सक्षम अधिकारी को स्मरण पत्र भी भेजा जा चुका है। फिर भी कार्यवाही आज दिनांक तक शून्य है। पूर्व सरपंच ने अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए कहा कि उन पर मटेरियल सप्लायर एवं मजदूरों का भुगतान नहीं होने के कारण सरपंचों पर दबाव बनाने अभ्यावेदन प्रस्तुत किया गया है। सरपंचों ने आगे कहा कि सक्षम अधिकारियों को कई बार इस आशय की जानकारी दे दी गई है किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने से हम पर अनावश्यक मानसिक तनाव रहता है। क्योंकि तब सिर्फ 40% राशि ही मिला था और कार्य पूर्ण होने के बाद भी 60% शेष राशि नहीं मिलने से सरपंचों की स्थिति दयनीय है तथा कर्ज तले दबे हुए हैं। ज्ञात हो कि पूर्व सरपंचों ने इस आशय का पूर्व में समाचार प्रकाशन कर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षण करने की कोशिश की गई, किन्तु अभी तक शासन प्रशासन को गरीब पूर्व सरपंचों पर दया नहीं आई। जो समझ से परे है। शासन प्रशासन को चाहिए कि इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें मुसीबतों से निजात दिलाए।
मांग पत्र देते समय श्री गोरेलाल साहू, भारत दास मानिकपुरी, सत्यनारायण पटेल संतराम वर्मा, रामगोपाल घृतलहरे कमल किशोर साहू, ईश्वर पटेल, चंदराम यादव, धर्मेन्द्र पैकरा, कमलेश यादव, रोशन मिश्रा, सिद्धांत मिश्रा, अजीव जायसवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *