(वॉच ब्यूरो) तापस सन्याल / भिलाई : अपनी मां की पुण्यतिथि पर भिलाई के एम.जॉनी सिल्वेस्टर ने देहदान जैसा बेहद अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है ! बीएसपी सेवनिवृत 17,प्रियंका नगर रिसाली निवासी एम जॉनी ने देहदान की वसीयत प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी के माध्यम से एम्स रायपुर के नाम जारी की ! इस बारे में एम जॉनी ने बताया कि, मानवता की भलाई के लिए मरने के बाद मेरा शरीर किसी के काम आ जाए इसी नेक उद्देश्य से मैंने अपनी मां स्व.मेरिना सिल्वेस्टर की पुण्यतिथि पर यह निर्णय लिया ! इस पुनीत कर्म के लिए मैंने अपने पवित्र स्थल चर्च और अपने परिजनों को साक्षी बनाकर देहदान का संकल्प लिया है ! देहदान की इस अनुकरणीय पहल हेतु उपस्थित उनकी पत्नी रेजिना अलका सिल्वेस्टर, पुत्र सौरभ सिल्वेस्टर के अलावा ओ.एच.टाइटस,श्रीमती अनुरागनी टाइटस एवं प्रनाम के विक्की राव,राहुल चौधरी एवं देवेन्द्र लहरी ने विशेष सहभागिता प्रदान की !
मां की पुण्यतिथि पर बेटे ने किया देहदान
