महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे मंगलवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हो गए। यहां बुधवार को उनकी कूल्हे की सर्जरी (hip surgery) होगी। मनसे के एक नेता ने यह जानकारी दी। इस माह के आरंभ में 52 वर्षीय ठाकरे ने कहा था कि वह अपने घुटनों व पीठ की समस्या के लिए सर्जरी कराएंगे। मनसे नेता नितिन सरदेसाई ने आज बताया कि ठाकरे की आज हिप सर्जरी होगी।
मनसे प्रमुख राज ठाकरे लीलावती अस्पताल में भर्ती, कल होगी कूल्हे की सर्जरी
