रायपुर वॉच

झीरम श्रद्धांजलि दिवस – CM भूपेश बघेल ने झीरम घाटी में शहीदों को किया नमन, और कहा उन सबकी‌ शहादत छत्तीसगढ़ की धरती पर कर्ज़ है।

Share this

रायपुर। झीरम श्रद्धांजलि दिवस ने सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है, और लिखा – झीरम घाटी में बहा हमारे नेताओं, कार्यकर्ताओं और जवानों के खून का एक‌-एक कतरा हमारे बलिदान की परंपरा की गाथा है। उन सबकी‌ शहादत छत्तीसगढ़ की धरती पर कर्ज़ है। हम उनके सपनों को साकार करके ही यह‌ कर्ज़ अदा कर सकते हैं। कोटि-कोटि नमन🙏🏻 #झीरम_श्रद्धांजलि_दिवस

आज प्रदेश में आज यानि 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जन प्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य लोगों की स्मृति में 25 मई को प्रतिवर्ष झीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय राज्य शासन ने लिया है। इस आशय का आदेश सामान्य प्रशासन आज जारी कर दिया गया है। आदेशानुसार 25 मई को राज्य के सभी शासकीय-अर्धशासकीय कार्यालयों में शहीदों की स्मृति में राज्य में शांति स्थापित करने की शपथ लेने के साथ ही दो मिनट का मौन धारण किया जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *