प्रांतीय वॉच

जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश : व्हाट्सएप और जस्ट डायल पर होता था जिस्म का सौदा, पुलिस ने तीन पुरुषों और दो महिलाओं को किया गिरफ्तार

Share this

मसूरी में अंतर्राज्यीय ऑनलाइन देह व्यापार गैंग(online trade gange ) का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने तीन पुरुषों और दो महिलाओं (women )को गिरफ्तार(arrest ) किया है। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है। एसएसपी/डीआईजी जन्मेजय खंडूडी को शहर देह व्यापार की शिकायतें मिल रहीं थी। इस बाबत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून (dehradun )और एसओजी की टीम बनाकर रैकेट के भंडाफोड़ करने का जिम्मा सौंपा गया

पुलिस अधीक्षक (अपराध) बिशाखा अशोक भड़ाने के निर्देशन पर शनिवार की रात एएचटीयू टीम, पुलिस और एनजीओ इंपावरिंग पीपल के मुख्य कार्यकारी ज्ञानेंद्र कुमार के साथ भट्टा गांव के पास होटल में छापा मारकर ऑनलाइन स्पा सर्विस चलाने वाले तीन पुरुषों और दो महिलाओं को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार(arrest ) कर लिया।दबोचे गए पुरुषों में दो हरियाणा और एक पश्चिम बंगाल का है, जबकि महिलाओं में एक दिल्ली और दूसरी यूपी के अलीगढ़(aligarh ) की रहने वाली है। पुलिस(police ) ने एक कार, एक एसयूवी समेत अन्य सामान भी बरामद किया है। गिरोह पर्यटकों को व्हाट्सएप और ऑनलाइन साइट(online site ) जस्ट डायल से संपर्क कर शिकार बनाता था।

लड़कियों के माध्यम से देह व्यापार का काम शुरू किया 

पुलिस के मुताबिक, गिरोह का सरगना किशन उर्फ सोनू लॉकडाउन (lockdown )से पहले मसूरी के एक होटल में काम करता था। लॉकडाउन लगने के बाद अपने घर हरियाणा(hariyana ) चला गया था और पिछले माह ही मसूरी वापस आया था। पुलिस के मुताबिक, स्पासर्विस के नाम पर जस्ट डायल पर रजिस्ट्रेशन कराकर उसने लड़कियों के माध्यम से देह व्यापार का काम शुरू किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *