Sport desk : आईपीएल 2022 में युजवेन्द्र चहल अभी तक के सबसे सफल गेंदबाज हैं, इस सीजन में युजी की जादूई गेंदबाजी के आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज फेल रहे हैं, राजस्थान रॉयल्स और सीएसके के बीच खेले गये मुकाबले में भी चहल की गेंदबाजी शानदर रही, उन्होने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।
बड़ा कारनामा
राजस्थान और सीएसके के बीच खेले गये मुकाबले में चहल ने शानदार गेंदबाजी की, उन्होने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये, आईपीएल 2022 में अब चहल के 26 विकेट हो गये हैं, साथ युजी चहल आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बन गये हैं, उन्होने इस मामले में हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा है।
भज्जी के नाम 24 विकेट
हरभजन सिंह आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं, उन्होने आईपीएल 2013 में मुंबई इंडियंस के लिये खेलते हुए एक सीजन में 24 विकेट हासिल किये थे, भज्जी के इस रिकॉर्ड को तोड़ने में 9 साल लग गये, ँं१ुँं्नंल्ल-२्रल्लॅँराजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए चहल ने अब तक 26 विकेट लिये हैं, उनके पास अभी भी विकेट लेने का मौका है, टीम प्लेऑफ के लिये क्वालिफाई कर चुकी है, ऐसे में वो अपने विकेट के आंकड़े को और बढा सकते हैं।
इमरान ताहिर के रिकार्ड की बराबरी
चहल ने इस मैच में एक और रिकॉर्ड की बराबरी की, आईपीएल के एक सीजन में बतौर स्पिनर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इमरान ताहिर के नाम है, ताहिर ने 2019 में 26 विकेट हासिल किया था, चहल ने भी इस सीजन 26 विकेट लेकर उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, अगर वो एक और विकेट अपने नाम करते हैं, तो उनसे आगे निकल जाएंगे।03:29 PM

