गंडई:- छुईखदान में अविश्वास प्रस्ताव पार्षदों ने लाकर अध्यक्ष को हटा दिया था । वही कांग्रेस की श्रीमति पार्तिका संजय मोहबिया को नगर पंचयात का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था । 18 मई को गंडई 19 मई को छुईखदान चुनाव आयोग ने चुनाव करने का आदेश दिया गया । चुनाव अधिकारी गंडई- छुईखदान के sdm सुनील शर्मा बनाये गए थे ।भाजपा से किसी ने भी अध्यक्ष पद के लिए का फार्म नही भरा । निर्दलीय पार्षद ने अध्यक्ष के लिए फार्म भरा । अध्यक्ष का चुनाव के लिए पार्षदों के वोट से होना था । चुनाव के दौरान नगर पंचायत छुईखदान में भीड़भाड़ का माहौल था । कांग्रेस के नेतागण व समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे ।
खैरागढ़ विधायक यशोदा निलम्बर वर्मा, जिला अध्यक्ष पदम कोठारी, पूर्व विधयाक गिरवर जंघेल, वरिष्ठ कांग्रेसी मोती लाल जंघेल, शाहिद भाई मौजूद थे । श्री संजय पार्तिका मोहबिया 9 वोट प्राप्त करके अध्यक्ष बनी वहीं निर्दलीय प्रत्याशी को 5 वोट मिले । परिणाम के बाद कांग्रेस पार्टी मे खुशी का माहौल था । जीत के बाद सभी रैली निकाल कर कांग्रेस भवन पुहंचे जंहा सभी ने नवनिर्वाचित अध्यछ का स्वगात किये और एक दूसरे का मुंह मीठा कराए अरुण सिसोदिया राम कुमार पटेल विनोद ताम्रकार ब्लाक अध्यक्ष रमेश साहू दिलीप ओगरे भिर्गेश यदु सज्जाद खान पिंटू दुबे समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे वही विधयाक यशोदा निलम्बर वर्मा ने कहा विकास में कोई कमी नही आएगी राज्य में कांग्रेस की सरकार है मुख्यमंत्री श्री भूपेशबघेल है पूरे राज्य का विकास हो रहा है जनता उनके कार्य से खुश है खैरागढ़ छुईखदान गंडई विकास ही विकास होगा

