तापस सन्याल/ भिलाई वॉच ब्यूरो / कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर राजस्थान में संपन्न होने के बाद कांग्रेस में उथल-पुथल की स्थिति बनी हुई है एक परिवार एक टिकट का फार्मूला कांग्रेस अब लागू करने पर लगा हुआ है वही लंबे समय तक एक ही पद पर बैठे रहने वाले को भी अपना पद छोड़ना पड़ेगा जिसमें दिग्गजों का नाम भी सामने आ रहा है इसी फार्मूले के तहत छत्तीसगढ़ में कुछ ही दिन पूर्व नगर निगम भिलाई नगर निगम भिलाई चरोदा नगर निगम रिसाली एवं नगर पालिका जामुल में निगम चुनाव संपन्न हुए जिसमें अब मलाईदार पद एल्डरमैन का नियुक्ति बचा हुआ है सूत्र कहते हैं कि कांग्रेश ऊपर लेवल से नीचे लेवल तक पूरे सुधार में लगी हुई है इसी के तहत कांग्रेस टिकट पर जो चुनाव लड़ चुके हैं वह चुनाव हारे हैं उन्हें एल्डरमैन का पद नहीं दिया जाएगा उसके जगह किसी ने को एल्डरमैन बनाया जाएगा ऐसा सूत्रों का कहना है इससे यह मैसेज जाएगा कि एक परिवार एक टिकट एवं परिवार के से एक ही लोगों को अब कांग्रेस का टिकट मिलेगा ऐसा सूत्र कह रहे हैं यह भविष्य के गर्भ में है वास्तव में क्या होना है नहीं होना है यह प्रदेश कांग्रेस कमेटी ही तय करेगी कि अपने सेंट्रल कमांड की बात माने या अपनी बात चलाएं
- ← अफगानी महिला टीवी प्रस्तोता को ‘चेहरा ढंकना चाहिए’: तालिबान
- जमीनी विवाद में बहा खून: दोनों तरफ से हुई फायरिंग, दूसरे पक्ष ने की पांच लोगाें पर FIR दर्ज →