प्रांतीय वॉच

पिछले दो दिनों में दो कोविड पॉज़िटिव मरीज़ों की मृत्यु, एक को रक्त की कमी थी तो दूसरे निमोनिया से पीड़ित था

Share this

महासमुंद/महासमुंद जिले में विगत दो दिनों में दो मरीजों की राजधानी रायपुर में उपचार के दौरान मृत्यु होने की पुष्टि जिला स्वास्थ्य ने की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.के. परदल ने बताया कि इनमें सोमवार ०५ अक्टूबर २०२० को ग्राम कुडेकेल विकासखण्ड बसना की रहने वाली ५८ वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई। उनका उपचार राजधानी के एम्स चिकित्सालय में चल रहा था। बताया जा रहा है कि उनके शरीर में रक्त की कमी थी। साथ ही वे पहले से ही बीमारी थी। उपचार के दौरान उन्हें कोविड-१९ का धनात्मक पाया गया था। कोविड-१९ के निर्धारित प्रोटोकाॅल के तहत उनकी पार्थिव देह को उनके स्थानीय क्षेत्र तक लाया गया, जहां स्थानीय दण्डाधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति मंे उनका अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, दूसरा प्रकरण ग्राम अछोला, जिला महासमुंद का है। जिसमें आजमंगलवार ०६ अक्टूबर २०२० को ७० वर्षीय बुजुर्ग मरीज की राजधानी के एक निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वे निमोनिया से पीड़ित थे और उन्हें कोविड-१९ का धनात्मक पाया गया था। अंतिम संस्कार के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी डाॅ. अनिमेस राय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक समाचार लिए जाने तक उनके अंतिम संस्कार के लिए आवश्यक प्रबंध किए जा रहे थे। कोविड-१९ की निर्धारित नियमावली के तहत उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *