दुर्ग

नेत्रहीन ने लगाई गुहार, गृहमंत्री की मौजूदगी में बना आधार कार्ड – अस्पताल को मिला अपना पावर पंप 

Share this

दुर्ग ग्रामीण विधायक व गृह एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू गुरूवार को नेवई में आयोजित निदान-40 शिविर पहुंचे। शिविर में नेत्रहीन रामकुमार यादव की समस्या का निदान मंत्री की उपस्थिति में किया गया। कई वर्षो के प्रयास के बाद भी दस्तावेज के अभाव में आधार कार्ड नहीं बन रहा था। चैथे दिन 246 लोगों ने समस्याओं को लेकर शिविर स्थल पहुंचे थे। जिसमें से 69 आवेदनों का निराकरण किया गया।

 

क्षेत्रीय विधायक व गृहमंत्री शिविर अवलोकन के लिए उस समय पहुंचे जब वार्ड 33 नेवई बस्ती निवासी नेत्रहीन रामकुमार यादव आधार कार्ड बनाने गुहार लगा रहा था। दरअसल आधार कार्ड बनाने आवश्यक दस्तावेज नहीं होने की वजह से भटकाव की स्थिति थी। रिसाली निगम आयुक्त आशीष देवांगन बिना देरी किए निगम कर्मचारी को पहले रामकुमार यादव का मतदाता परिचय पत्र लाने दुर्ग रवाना किया और अन्य दस्तावेज हितग्राही के परिवार से संकलन कर आधार कार्ड के लिए फोटोग्राफी कराया। इसी तरह एक अन्य महिला को भी शिविर में मतदाता परिचय पत्र उपलब्ध कराया गया। शिविर में महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, एमआईसी सद्स्य परमेश्वर, गोविन्द चतुर्वेद, चन्द्रभान ठाकुर, अनूप डे, ईश्वरी साहू, सोनिया देवांगन, पार्षद डोमन लाल बारले, जाहीर अब्बास, जमुना ठाकुर, विनय नेताम आदि उपस्थित थे।

मंत्री ने दिया प्रमाण पत्र

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू व प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री जितेन्द्र साहू ने गुरूवार को शिविर में स्वास्थ्य विभाग प्रभारी गोविन्द चतुर्वेदी को विवाह प्रमाण पत्र सौपा। एमआईसी सद्स्य का विवाह हाल ही में हुआ है। विवाह पश्चात उन्होंने पंजीयन करने व प्रमाण पत्र के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। श्री साहू ने शिविर स्थल में वार्ड 34 के विमल साव को गुमास्ता लायसेंस, दिवंगत पूनाराम ठाकुर का मृत्यू प्रमाण पत्र के अलावा थनवारी बाई व धन्नू यादव को गरीबी रेखा प्रमाण पत्र प्रदान किया।

 

अस्पताल को मिला पावर पंप

उपस्वास्थ्य केन्द्र नेवई के हेमलता निर्मलकर के आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निगम के अधिकारियों ने तत्काल पावर पंप दिलाया। जिला स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने शिकायत की थी कि ठेकेदार ने पावर पंप को पड़ोस में रहने वाले विजय सिंह के घर में रख दिया है। बोर में पावर पंप नहीं होने से पानी की समस्या है।

 

शिविर आज शिवपारा में

जनसमस्या निवारण शिविर निदान-40 शुक्रवार को वार्ड 17 स्थित शिवपारा स्टेशन मरोदा स्थित शा. स्कूल भवन में लगाया जाएगा। शिविर में बीआरपी कालोनी, शिवपारा स्टेशन मरोदा और एचएससीएल कालोनी वार्ड के नागरिक शासन की योजना का लाभ लेने और निगम से संबंधित समस्या के निराकरण के लिए आवेदन दे सकते है।

 

शिकायतों पर एक नजर

आवेदन प्राप्त निराकरण

राशनकार्ड 83 36

पेंशन 11 04

नल कनेक्शन 21 0

पेयजल समस्या 08 01

श्रमकार्ड 04 04

आधार कार्ड 37 23

————————————————————

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *