पुरूषोत्तम कैवर्त/कसडोल / धान खरीदी के लिए पंजीयन एवं संसोधन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि २३ अक्टूबर तय किया गया है । निर्धारित समय में किसान अपना आवेदन पत्र तहसील कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं ।तहसीलदार एस एल सिन्हा से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इस वर्ष कृषकों की सुविधा के लिए ०१ अगस्त से ही धान खरीदी पंजीयन एवं संसोधन के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की सुविधा दी गई है । शासन द्वारा ३१ अक्टूबर तक पंजीयन की आखिरी तिथि निर्धारित किया गया है । पूर्व के वर्षो में देखा गया है कि किसानों द्वारा अंतिम तिथि में आवेदन प्रस्तुत करने के कारण आवेदन की जांच एवं सत्यापन नहीं हो पाता था और शिकायत की स्थिति बनती थी ।कृषकों से आवेदन प्राप्त होने पर गिरदावरी के आधार पर हल्का पटवारी को सत्यापन के लिए भेजा जाता है और सत्यापन के पश्चात तहसीलदार को आवेदन वापस प्राप्त होता है और तहसीलदार आदेश करते हैं । तहसीलदार के आदेश के बाद डाटा एंट्री की जाती है । इन सब मे समय लगता है , अंतिम समय में आवेदन प्राप्त होने पर अनेकों किसान पंजीयन से वंचित हो जाते थे तथा किसानों को काफी भटकना पड़ता था ।इन सबसे बचने के लिए शासन द्वारा इस वर्ष धान खरीदी के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि २३ अक्टूबर निर्धारित किया गया है ताकि सत्यापन का कार्य भी खरीदी प्रारंभ करने से पहले कर लिया जाए ।तहसीलदार एस एल सिन्हा ने तहसील क्षेत्र के किसानों से अपील किया है कि नवीन पंजीयन या संशोधन कराने वाले किसान आगामी २३ अक्टूबर तक धान खरीदी के लिए अपना आवेदन तहसील कार्यालय में जमा कर देवे ।
- ← योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिये मिसेस इंडिया यूनिवर्स नीमा रजावत निगम में ब्राण्ड एम्बेसडर
- शासकीय राशन दुकानों में गड़बड़ी करने पर ६ माह के भीतर ही किया गया २ एफआईआर सहित १० लाख रुपये की वसूली* →
