रवि मोदीराज/राजनांदगांव । महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने बताया कि नगर की होनहार महिला समाजसेवी श्रीमती नीमा रजावत को स्वच्छता अभियान एवं शासकीय योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिये नगर निगम का ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया गया है।
श्रीमती देशमुख ने बताया कि श्रीमती नीमा रजावत ने 2019 में मिसेस छत्तीसगढ एवं 2019 में ही मिसेस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीत कर संस्कारधानी राजनांदगांव का गौरव बढाया है और उनके द्वारा अभी सामाजिक कार्यो में हिस्सा लेकर बढ चढ कर कार्य किया जा रहा है। इसी कडी में कोरोना महामारी से लडने लोगों में जागरूकता लाने पहल की गयी और कोरोना से बचने अपना संदेश जनमानस तक पहुचाया जा रहा है। उनकी कार्य कुशलता को देखते हुये नगर निगम द्वारा उन्हें नगर में स्वच्छता अभियान में लोगों को जोडने एवं शासन की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिये नगर निगम का ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया गया है।
