रवि मोदीराज/राजनांदगांव । कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने छुरिया स्थित गारबेज क्लीनिक का निरीक्षण किया और वहां उन्होंने स्वच्छता दीदीयों से बातचीत की। वहां उन्होंने स्वच्छता दीदीयों से गीले कम्पोस्ट से खाद बनाने की जानकारी ली। स्वच्छता दीदीयों ने बताया कि प्रतिमाह 6 हजार रूपए की राशि मिल रही है। वहीं अभी 40 हजार रूपए का सामान भी विक्रय किया गया है। इस अवसर पर जनपद सीईओ श्री प्रतीक प्रधान, नायब तहसीलदार श्री आरके बंजारे एवं नेहा धु्रव, एसडीओ आरईएस, पीओ मनरेगा, सब इंजीनियर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
