प्रांतीय वॉच

मोहगांव की शिक्षिका नीलम सिंह ने बढ़ाया जिले का मान

Share this

रवि मोदीराज/राजनांदगांव । पढ़ई तुंहर दुआर के अंतर्गत बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विभाग के आधिकारिक वेबसाइट में हमारे नायक के रूप में जगह दे कर सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में राजनांदगांव जिले के छुईखदान ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले संकुल पैलीमेटा के हायर सेकंडरी स्कूल मोहगांव की शिक्षिका सुश्री नीलम सिंह का चयन हमारे नायक के रूप में हुआ है। एक ऐसे दुरस्त इलाका जहाँ नेटवर्क की समस्या होते हुए ऑनलाइन वर्चुअल क्लास का सफलतापूर्वक संचालन कर नीलम सिंह ने पढ़ई तुंहर दुआर योजना को कामयाब बनाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ब्लॉग लेखक शेख अफज़़ल ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण स्कूल अनिश्चित काल के लिए बंद है। ऐसे समय मे बच्चो को पढ़ाई से सुरक्षित रूप से जोडऩे के लिए पढ़ई तुंहर दुआर योजना की शुरूआत की गई। नीलम सिंह ने ऑनलाइन क्लास में आने वाली तमाम चुनौती के बाद भी बच्चो को जोडऩे की कोशिश जारी रखी। इसी का नतीजा है कि उनकी ऑनलाइन क्लास में पुरे राज्य के बच्चे जुड़ कर लाभ प्राप्त कर रहे है। नीलम सिंह की 300 से ज्यादा ऑनलाइन क्लास में अब तक 4 हजार से ज्यादा बच्चे जुड़ चुके है। ऑनलाइन क्लास में उल्लेखनीय कार्य के कारण सुश्री नीलम सिंह का चयन हमारे नायक के रूप में हुआ है। राजनांदगांव जिले से नीलम सिंह का चयन हमारे नायक के रूप में होने पर डीईओ हेतराम सोम, डीएमसी भूपेश साहू, जिला मीडिया प्रभारी सतीश ब्यौहरे, एपीसी रफीक अंसारी, जिला मीडिया सहयोगी पारस झाड़े, छुईखदान बीईओ एच डी कोसरे, एबीईओ गिरेन्द्र कुमार सुधाकर, बीआरसीसी सुजीत सिंह चौहान, ब्लॉग राइटर शेख अफजल और विकासखंड के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हार्दिक बधाई देते हुए उनके उवल भविष्य की कामना किए है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *