प्रांतीय वॉच

स्पेशल स्टोरी : सात साल बाद बीजापुर की यह सड़क होने जा रही तैयार, नक्सलियों ने कई बार रोका था काम, एक जवान की शहादत और 55 गाड़ी जलने के बाद भी नहीं रुका सड़क निर्माण

Share this

बीजापुर। नक्सल इलाकों में विकास कार्य करना किसी भी सरकार के आसाम काम नही होता। एक छोटे व बड़े काम को पूरा करने में सालों लग जाते है और खर्च दो से तीन गुना पहुँच जाता है । इस खास खबर में हम आपको बीजापुर की उस सड़क निर्माण की कहानी बताने जा रहे है, जिसे पूरा होने 7 साल का लंबा वक्त लग गया । नक्सली बार-बार निर्माण कार्य में बाधा डालते रहे ।

कभी रोड बम से उड़ाया तो कभी जवान के साथ मुठभेड़ हुई लेकिन इसके बाद भी जवानों ने हार नहीं मानी और रोड निर्माण कार्य को निरंतर जारी रखा इसी का नतीजा है, अब यह सडक बनाकर तैयार होने वाली है । इस सड़क को बनाने एक जवान भी शहीद हुआ है । पुलिस फ़ोर्स की 55 गाड़ी आग के हवाले खाक हुई है . नीचे आपको उस सडक के बारे में वविस्तार से बताते हैं ।

जिलेवासियों को भोपालपटनम से तारलागुडा तक 36 किलोमीटर की नई सड़क बनाने जा रही है, जिसका इंतजार लोगों को वर्षों से था । यह एनएच 163 राष्ट्रीय राजमार्ग हैं। इस मार्ग में डब्ल्यूबीएम तक 2016 -17 में पूर्ण हुआ । इसी मार्ग में 2015 में नक्सलियों द्वारा 36 वाहनों में आगजनी कर खाक कर दिया गया। 2017 में 19 वाहनों को जलाया गया 2017-18 में आईआईडी ब्लास्ट किया गया था जिसमें 1 जवान शहीद हुआ वहीं 3 जवान घायल हो चुके थे। तब जाकर सड़क निर्माण अपने अंतिम चरण पर हैं।

इस निर्माण के बाद हैदराबाद व वारंगल जाने में आसानी होगी, जिससे स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। स्वास्थ्य संबंधित मरीजो का रोजाना आना जाना लगा रहता है। बस्तर संभाग के अधिकतर लोग तेलंगाना इलाज के लिए जाना पसंद करते है। फिलहाल हैदराबाद के लिए तीन कुशवाह ट्रेवल्स की बस चल रही है। बसो में सवार करने वालो की अच्छी खासी भीड़ रहती है। इसके अलावा व्यापार के संबंध में भी खरीदारी करने छत्तीसगढ़ के लोग तेलंगाना के रुख कर रहे है। पारिवारिक एवं सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए यह सड़क महत्वपूर्ण साबित हो रही है।

इस सड़क के साथ जिले वासियों की बरसो पुरानी उम्मीदें साकार होती हुई दिख रही है। जिले में विकास के लिए भी यह सड़क मिल का पत्थर साबित होगी। भोपालपट्टनम के वरिष्ठ व्यापारी जी. मुरलीधर, रामकुमार सोनी ने बताया कि इस सड़क का हमें वर्षों से इंतज़ार था इस सड़क के निर्माण से हमारी सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने बताया कि इस सड़क का निर्माण जिले को विकास की तरफ ले जाएगा। काफी समय से इस सड़क को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा था।अब जल्द ही इस सड़क का काम पूरा कर लिया जाएगा

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *