भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर आयोजित “जेल भरो आंदोलन” के तहत आदरणीय प्रेमप्रकाश पांडे के नेतृत्व में श्रीराम जन्मोत्सव समिति की बाइक रैली कुछ देर में सेक्टर 1 गणेश पंडाल से सेंट्रल एवेन्यू के रास्ते वाई शेप ब्रिज से होते हुए मानस भवन के लिए प्रस्थान करेगी.