0. कृषि बिल किसानो के हित में।
मयंक सुराना/गंडई पंडरिया । छुईखदान राज परिवार के सदस्य स्व. लल्ला गोविन्द दास वैष्णव की 97 वर्षीय पत्नी कृष्णकमला वैष्णव जी का निधन गत शुक्रवार को हो गया था। इस दुःख की घड़ी में मंगलवार को राजनांदगांव लोक सभा के सांसद संतोष पाण्डे सड़क अतरिया पहुचकर भाजपा परिवार की ओर से लल्ला परिवार को ढांढस बंधाया। उन्के साथ जिला पंचायत प्रतिनिधि खम्हन ताम्रकार, पूर्व विधायक कोमल जंघेल मौजूद रहे। माता जी क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा परिवार के सदस्य कन्हैया दास वैष्णव, एवं पूर्व भाजपा महामंत्री राधामोहन वैष्णव जी की माता थी। वे अपने पीछे छः पुत्र व 2 पुत्री सहित भरापूरा परिवार छोड़कर देव लोक में चले गयें है। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने माताजी के चलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प भेटकर श्रद्धांजली दिया। इस मौके पर कन्हैया दास, राधेमोहन, अश्वनी वैष्णव, चन्द्रभान वैष्णव, श्याम वैष्णव, प्रेमनारायण चन्द्राकर, लोमश वैष्णव प्रकाश जंघेल, रमेश जंघेल, मनोहर, मोरध्वज जंघेल आदि उपस्थित रहे।
इसके पश्चात सांसद एवं जनप्रतिनिधियों ने निषाद परिवार से भी मिले। विगत माह हुऐ मुसलाधार बारिश में घर का दिवार ढह जाने से विश्राम निषाद का मौत हो गया था। सांसद ने निषाद परिवार का हालचाल जानकर उनके परिवार को भी ढांढस बंधाया। तथा शासन की ओर से मिलने वाले मुआवजा राशि को जल्द दिलवाने की बात कही। वही खम्हन ताम्रकार ने जानकारी दिया की उन्के प्रयास से मुआवजे की राशि स्वीकृत हो गया है। जो जल्द ही पीडित परिवार को मिल जायेंगा।
कृषि बिल किसानो के हित में।
पत्रकारो से चर्चा करते हुऐ सांसद संतोष पाण्डे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कृषि बिल किसानो के हित में है। इस बिल के माध्यम से किसानो को उन्के मेहनत का उचित मेहताना मिलेगा। किसान अपने ऊपज को अपने हिसाब से बेच पायेंगा। राज्य सरकार किसान विरोधी है। गिरदावरी रिपोर्ट के माध्यम से किसानो द्वारा बेचे जाने वाले धान में कटौती की जा रही है। गिरदावरी के बहाने सभी किसानो के कृषि भूमि पर एक बड़े रकबे की कटौती की गई है। तथा किसानो का पुरा धान न खरीद रही है। और न ही सही कीमत का उचित समय में भुगतान कर रही है। आम किसानो को कृषि बिल का समर्थन कर इसका लाभ ऊठाना चाहिए।

