दुर्ग

विधायक कुलदीप जुनेजा ने एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट को भेट किए दस एयर कंडीशनर

Share this

कल कुलदीप जुनेजा जी ने भीमराव अंबेडकर अस्पताल के एडवांस कार्डिक इंस्टिट्यूट का औचक निरीक्षण किया नर्स स्टाफ के बहनों से बात कर उनके हॉस्पिटल सम्बंधित आवश्यकताओ से अवगत हुए बढ़ती गर्मी को देखते हुए हाल और कमरे तपने लगे थे पुरानी एयर कंडीशनर बन्द और जर्जर अवस्था मे थी चौबीस घंटे सेवा दे रहे डाक्टरो के लिए विधायक कुलदीप जुनेजा जी ने दस नग एसी विभाग को सौपा और स्टाफ की ओर से वाटर कूलर की मांग पर विधायक जी ने जल्द ही लगने के लिए आस्वस्त किया साथ ही कार्डियोलॉजी के सफल ऑपरेशन के क्लिप देखकर विधायक जी ने चिकित्सको के कार्यो की सराहना की और चिकित्सो ने विधायक जी को उन्नत तकनीक की मशीनों की कमी बताई जिसमे छोटे छोटे कार्य बाधित होते है जिसकी उपलब्धता अति आवश्यकता गिनाई जुनेजा जी ने जल्द ही सम्बंधित विभाग को अवगत कराया और जल्द ही उपलब्ध कराने के लिए आस्वस्त किया इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक सत्यभूवन नेताम जी, विभागाध्यक्ष, स्मित श्रीवास्तव जी ,डीन तृप्ति नगरिया जी स्टाफ नर्स सरिता साहू,गौरी सिंह व वार्ड बॉय खोगेंद्र,डेविड व समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *