मुंबई। फिल्मी जगत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि फिल्म अभिनेता सोहेल खान और सीमा खान अब अपने 24 साल के विवाहित जीवन को विराम देते हुए एक-दूसरे से तलाक लेने जा रहे हैं। आज दोनों को ही फैमिली कोर्ट में देखा गया है। दोनों ही तलाक संबंधी औपचारिकताओं को पूरा करते दिखें। इस बीच उनकी कई तस्वीरें वर्तमान में सोशल मीडिया पर वायरल होती दिख रही है। 24 साल के खुशगवार रिश्ते को विराम देने के फैसले ने उनके प्रशंसकों को हतप्रभ कर दिया है। हालांकि, इस दौरान दोनों के बीच कभी कोई भी नोकझोंक की खबरें सामने नहीं आई थी।
अगर कभी कोई ऐसी खबरें सामने आई होती, तो तलाक संबंधी खबर को हजम भी किया जा सकता है, लेकिन अब उनके प्रशंसकों को उनके जुदा होने की खबर कुछ हजम नहीं हो रही है। बहरहाल, उनके तलाक की खबर के प्रकाश में आने के बाद उनके प्रशंसक अपनी निराशा जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, बीते दिनों दोनों साथ में कई समारोह में देखें गए थे। दोनों के चेहरों पर झलकती मुस्कान यह साफ जाहिर कर रही थी कि सबकुछ दुरूस्त है, लेकिन उक्त खबर के प्रकाश में आने के बाद यह कहा जा रहा है कि ऐसे कयास लगाना बिल्कुल अमुनासिब थे।