अप्रैल की तरह मई महीने में भी भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी जारी हैण् अगर बात हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार की करें तो दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की कमजोरी थी जबकि निफ्टी 71 अंक नीचे कारोबार कर रहा थाण् पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में लगातार जारी कमजोरी के बीच सेंसेक्स 54000 अंक पर आ गया हैए जबकि निफ्टी 16170 अंक के लेवल पर है।
शेयर बाजार के मौजूदा रुख के जारी रहने की आशंका हैण् पीजीआइएम इंडिया म्युचुअल फंड के सीईओ और शेयर बाजार में 24 साल का एक्सपीरियंस रखने वाले श्रीनिवास राव ने कहा है कि इस मौके पर छोटे निवेशकों को शेयर बाजार से दूर रहना चाहिए।
श्रीनिवास राव ने कहा है कि पिछले हफ्ते भारतीय रिजर्व बैंकए अमेरिका के फेडरल रिजर्व और ब्रिटेन के केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में की गई वृद्धि के बाद शेयर बाजार और क्रिप्टो करेंसी जैसे एसेट में कमजोरी देखी जा रही हैण् यह इससे यह साफ हो गया है कि पूंजी बाजार में उपलब्ध तरलता की वजह से शेयर बाजार और दूसरी एसेट क्लास में तेजी देखी जा रही थीण् अब जब हर देश का केंद्रीय बैंक मौद्रिक नीतियों को कड़ा कर रहा है और ब्याज दरें बढ़ा रहा हैए शेयर बाजार के साथ अन्य एसेट क्लास में भी कमजोरी देखी जा रही है।
श्रीनिवास राव ने कहा है कि शेयर बाजार आने वाले समय में अधिक उतार.चढ़ाव देख सकता हैण् राव ने कहा कि पिछले 2 साल शेयरों के हिसाब से काफी शानदार रहे हैं और इसकी मुख्य वजह बाजार में तरलता की अधिकता हैण् अब जब हर जगह मौद्रिक नीतियों को कड़ा किया जा रहा है तो इसका असर शेयर बाजार पर देखा जा सकता हैण् इस समय अगर कोई शेयर बाजार में निवेश कर कमाई करना चाहता है तो उसे 1 से 3 साल के नजरिए के साथ ट्रेडिंग करनी चाहिए।
श्रीनिवास राव ने कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था ग्रोथ के रास्ते पर हैए भारत में कार्पोरेट का प्रदर्शन सुधर रहा हैए इसके बाद भी विदेशी संस्थागत निवेशक या एफआईआई शेयरों में बिकवाली कर रहे हैंण् शेयर बाजार में जो थोड़ा बहुत सुधार देखा जा रहा हैए वह घरेलू निवेशकों की वजह से ही है।

