प्रांतीय वॉच

हाथरस घटना के विरोध में युवा कांग्रेस का योगी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

Share this
राजशेखर नायर /नगरी :  अध्यक्ष छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस पूर्णचंद पाढ़ी एवं धमतरी युवा कांग्रेस प्रभारी मोहम्मद अजहर के निर्देशानुसार उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के उपस्थित मे सिहावा विधानसभा युवा कांग्रेस एवं एन एस यू आई के युवाओं द्वारा उत्तरप्रदेश के हाथरस मे वाल्मीकि समुदाय के 19 वर्षीय देश की बेटी के साथ हुवे अनाचार व हत्या तथा श्री राहुल गांधी , प्रियंका गांधी एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा पीड़ित परिवार से मुलाकात करने हाथरस जाने के दौरान उत्तरप्रदेश के शासन व प्रशासन द्वारा बलपूर्वक लाठीचार्ज एवं हाथापाई के विरोध मे भारत की बेटी को न्याय दिलाने हेतु मशाल रैली एवं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शवयात्रा निकाला गया।
इस दौरान युवा कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेस पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा तहसील कार्यालय से बजरंग चौक तक मशाल रैली एवं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शव यात्रा निकाल कर बजरंग चौक नगरी मे योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि हाथरस मे देश की बेटी के साथ हुई घटना ने पूरे देश को झकझोर  कर रख दिया है इस घटना ने पूरे मानवता को शर्मशार कर दिया है दलित परिवार की लड़की के साथ हुई इस घटना मे योगी सरकार ने अपराधियों को संरक्षण दे रही है आखिर कब तक इस प्रकार देश की बेटियों के साथ अत्याचार होता रहेगा आधी रात भारतीय संस्कृति के उलट उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा परिजनों के सहमति के बगैर गुपचुप तरीके से देश की बेटी का शवदाह कर देना संदेह पैदा करता है योगी आदित्यनाथ को नैतिक जिम्मेदारी के नाते मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए एवं अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा होनी चाहिए। अंत मे इस कार्यक्रम मे सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने देश की बेटी की आत्मा की शांति के लिए बजरंग चौक नगरी मे मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस कार्यक्रम में सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव,एल एल ध्रुव,विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रताप नाग,कृष्ण कुमार कश्यप ,भूषण साहू,पार्षद जियाउद्दीन रिज़वी,सोहन चतुर्वेदी, जितेंद्र ध्रुव,एल्डरमैन भरत निर्मलकर, नरेश छेदिया,अनवर रजा,जावेद मेमन,जिला पंचायत सदस्य मीना बंजारे,विमला मरकाम,रेणु शर्मा,तामेशवरी साहू,जयंती साहू,तस्लीमा खान,गायत्री यादव,चंदा साहू,सिहावा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप साहू, सिहावा विधानसभा एन एस यू आई अध्यक्ष आदित्य तिवारी,युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष महेंद्र पांडे,युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भीष्म यादव,शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष तिवारी, शहर उपाध्यक्ष तेजेन्द्र भट्ट,सोनू चौहान,प्रदीप सोन,अकरम खान,सोहेल मंसूरी,ईशु अली,रोशन साहू,विश्वजीत नेताम,राजा खान,प्रमोद कुंजाम,अभिषेक बंजारे,हिदेश सोनवानी,पपू सेन,सुरेश मरकाम,यतीन्द्र बंजारे,गिरवर गोपाल,मनीष सिन्हा, ऋषभ पटेल, पुखराज निसाद,मुकेश लहरे,पूनम प्रजापति  युवा कांग्रेस एवं एन एस यू आई के सभी सदस्य समलित हुवे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *