डेस्क। कॉन्ट्रैक्ट लॉजिस्टिक्स कंपनी डीएचएल सप्लाई चेन ने अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली में अपने इंडिया फुलफिलमेंट नेटवर्क (आईएफएन) का विस्तार किया है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि बेंगलुरु के पहले फुलफिलमेंट नेटवर्क को मिली सफलता के बाद अब देश के इन तीन प्रमुख शहरों में इसका विस्तार किया गया है। यह सेक्टर के लिये अपने बुनियादी ढांचे और सेवाओं के विस्तार द्वारा भारत के ईकॉमर्स परितंत्र की वृद्धि पर कंपनी के ध्यान के अनुरूप है। डीएचएल सप्लाई चेन ने इंडिया फुलफिलमेंट नेटवर्क के माध्यम से अब तक क्षमता निर्माण में 25 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है।
उसने कहा कि आईएफएन को बी2सी फुलफिलमेंट की प्रक्रिया आसान बनाने के लिये तैयार एक लॉन्च पैड के रूप में डिजाइन किया गया है। यह विभिन्न सेक्टरों के उद्यमों के लिये एक संपूर्ण डिग्री आपूर्ति श्रृंखला समाधान है, जो उन्हें एक पूरी तरह से ऑनलाइन बाजार के परिदृश्य में अपने फुलफिलमेंट सम्बंधी परिचालन को अबाध तरीके से प्रबंधित करने की अनुमति देता है। इसके अलावा, आईएफएन ऑनलाइन बिक्री के इच्छुक ब्रांड और कंपनियों के लिये कैरियर से इतर परिवहन तंत्र की पेशकश भी करता है, जिससे उन्हें अंतिम मील की आपूर्ति सेवाएं मिलती हैं।