BREAKING

Big Breaking : पुलिस सहायता केंद्र का शुभारंभ, पुलिसकर्मियों का किया तबादला, अब 22 गांवों को मिलेगा लाभ, पढ़े पूरी खबर

Share this

बलौदाबाजार। भाटापारा ग्रामीण क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने बलौदाबाजार-भाटापारा ग्रामीण क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने ग्राम निपनिया में बुधवार को पुलिस सहायता केंद्र खोला गया, जिसका शुभारंभ एसपी दीपक झा ने किया. इस केंद्र का लाभ 22 गांवों को मिलेगा। यहां 6 जवानों की पदस्थापना की गई है, जो गांवों में तत्काल पुलिस सहायता पहुंचाएगी।

 

शुभारंभ के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस सहायता केंद्र में रोजनामचा लिख कर पुलिस सहायता केंद्र का विधिवत संचालन कार्य प्रारंभ किया। ग्राम निपनिया में पुलिस सहायता केंद्र खोले जाने की मांग काफी समय से स्थानीय लोग कर रहे थे। एसपी ने कहा थाना भाटापारा ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत निपनिया एवं आसपास के ग्रामों की बढ़ती जनसंख्या, अपराधों में प्रभावी नियंत्रण, क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ग्राम निपनिया में पुलिस सहायता केंद्र खोला गया।

 

पुलिस सहायता केंद्र में 6 जवान तैनात –

 

पुलिस सहायता केंद्र निपनिया के अंतर्गत ग्राम कोदवा, गूडाघाट, पाटन, बकुलाही, मोपकी सहित कुल 22 ग्राम आएंगे। साथ ही पुलिस सहायता केंद्र में सहायक उपनिरीक्षक नीरज दुबे को प्रभारी अधिकारी नियुक्त करते हुए कुल 6 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का बल पदस्थ किया गया है, जो भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी के दिशा निर्देश पर काम करेंगे।

 

पुलिस अफसरों ने पौधे भी रोपे –

 

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता सत्यनारायण ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल, सिद्धार्थ बघेल एसडीओपी भाटापारा, रोशन राजपूत थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण ने पुलिस सहायता केंद्र परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस को धन्यवाद देते हुए क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का हर संभव सहायता करने की बात कही।

 

पुलिस सहायता केंद्र में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी के दिशा निर्देश पर काम करेंगे। इन गांवों के लोगों को मिलेगा लाभ।

 

देखें सूची…..

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *