भिलाई चरोदा नगर निगम के महापौर निर्मल को श्रेय द्वारा आज पैदल तोड़ दो और महापौर के तहत सफाई का जायजा लेते हुए एवं वार्ड वासियों से उनकी समस्याओं को या उनके समस्याओं का जानकारी लेते हुए नगर निगम भिलाई चरोदा के प्रथम व्यक्ति महापौर निर्मल कोसरे तपती धूप में निकल पड़े अपने वार्ड वासियों के पास भिलाई 3 के विभिन्न गलियों में सफाई कार्यो का जायजा लिया एवं वार्ड वासियों से चर्चा किया।
तोड़ द्वार महापौर के तहत सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए निर्मल कोसरे

