भिलाई

बेसहारा डिंपल सोनी का सहारा बने महापौर निर्मल कोसरे

Share this

भिलाई। इमली बगीचा भिलाई-तीन की मासूम बधाी डिंपल सोनी अब 12 वीं तक की पढ़ाई बिना किसी अड़चन के पूरी कर सकेगी। भिलाई – चरोदा नगर निगम के महापौर निर्मल कोसरे इस बेसहारा बधाी का सहारा बने हैं।

महापौर ने डिंपल का शासकीय जनता स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश दिलाकर 12 वीं कक्षा तक लगने वाले शिक्षा के खर्च को वहन करने का संकल्प लिया है। महज 10 दिन के भीतर यह दूसरा मौका है जब महापौर ने किसी बेसहारा बधाी के पढ़ाई की जिम्मेदारी ली है।

महापौर निर्मल कोसरे की मुलाकात वार्ड आठ महामाया पारा भिलाई-तीन के इमली बगीचा पारा निवासी 11 वर्षीया डिम्पल सोनी से शासकीय जनता स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में हुई। इस स्कूल में प्रवेश के लिए लाटरी की प्रक्रिया में शामिल होने महापौर पहुंचे थे।

तभी डिम्पल सोनी रोते हुए महापौर के पास पहुंची। महापौर ने रोने की वजह पूछी। डिम्पल ने बताया कि उसकी मां का विगत दिनों ब्लड कैंसर से निधन हो चुका है। जब वह छोटी थी तभी उसके पिता पिता भूपेंद्र सोनी अचानक कहीं चले गए तो फिर घर नहीं लौटे। इस तरह कम उम्र में ही माता पिता से वंचित हो चुकी डिम्पल अपने भविष्य को लेकर सशंकित है। वह पढ़ लिखकर अपना भविष्य गढ़ना चाहती है।

महापौर निर्मल कोसरे ने मासूम डिम्पल को भरोसा दिलाया कि वे 12 वीं तक पढ़ाई का जिम्मा हर हाल में उठाएंगे। उल्लेखनीय है कि हाल ही में महापौर निर्मल कोसरे ने एमआईसी सदस्य एस. वेंकट रमना के सहयोग से देवबलोदा की बेसहारा बधाी चार साल की प्रतिज्ञा यादव को ज्योति विद्यालय चरोदा में प्रवेश दिलाकर 12 वीं तक की पढ़ाई का खर्च उठाने की घोषणा की है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *