रायपुर। टाटीबंध चौक में सड़क हादसा हुआ है।जहाँ तेज़ रफ़्तार ट्रक ने सायकल सवार को ठोकर मार दी और मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक ट्रक की ठोकर से साईकिल( cycle) सवार कन्हैया लाल मांझी की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक कन्हैया लाल मांझी अपने सायकल से वेंकेटेश्वर इस्पात उरला से काम कर घर देवबलौदा जा रहे थे, टाटीबंध( tatibandh) चौक के पास पहुंचे ही थे इस दौरान ट्रक क्रमांक MH04 EY 9887 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते ठोकर मारकर एक्सीडेंट( accident ) कर दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसे ( road accident)
सबसे ज़्यादा मौतों के आंकड़ों की बात की जाए तो 54.9% मृत्यु रायपुर, रायगढ़, राजनांदगाँव, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, सूरजपुर, बलौदाबाजार, महासंमुद, कोरबा और जगदलपुर ज़िले में हुई।
सबसे अधिक मृत्यु दुर्घटना दोपहर 3 से रात 9 बजे के बीच 49.78% हुई है।
सर्वाधिक 70.26% मौत मोटर साइकिल चालक या उसपर सवार व्यक्ति की हुई है।

