अनिला सिंह/ खैरागढ़। नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर के प्रत्येक घरों में 5 अक्टूबर से कराये जा रहे कोरोना सर्वे को लेकर सभापति मनराखन देवांगन ने आम जनता से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा का पालिका कर्मचारी जब आपसे सर्वे के दौरान जो जानकारी पूछे सहीं- सहीं बताये।यदि आपको बुखार,खांसी,सांस लेने में तकलीफ थकान,शरीर मे दर्द सिरदर्द, स्वाद या सूंघने की क्षमता में कमी गले मे खऱाश बंद या बहती नाक उल्टी आना दस्त जैसे लक्षण हो तो छूपाये नहीं । हमें लडऩे की जरूरत है डरने की जरुरत नहीं है। मैंने स्वयं 2 बार टेस्ट कराया है। डर से टेस्ट ना करा कर स्वयं अपने परिवार को संकट में डाल सकते हैं। प्रदेश के संवेदनशील सीएम भूपेश बघेल की सरकार इस महामारी में आपके साथ हैं जिसके कारण सर्वे कराया जा रहा है।जिससे मरीज की पहचान हो सके। श्री देवांगन ने कहा कि सर्वे में सहयोग करे ।जिनमे लक्षण होगा उनकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी जायेगी। जिससे उनका कोरोना टेस्ट किया जायेगा।
कोरोना सर्वे को लेकर सभापति ने की जनता से अपील

