बलौदाबाजार : नगर पंचायत कसडोल में नगर पंचायत कसडोल, नगर पंचायत टुण्डरा एवं समस्त ग्राम पंचायतों से संबंधित दशहरा आयोजन उत्सव समिति को सूचित कर बैठक रखी गई थी। बैठक में कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुये इस वर्ष सर्व सम्मति से सार्वजनिक तौर पर रावण दहन का कार्यक्रम नही करने एवं सार्वजनिक रूप से दुर्गा प्रतिमा स्थापना नही करने का निर्णय लिया गया। स्थायी रूप से स्थापित दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालु चाहे तो ज्योति-कलश की स्थापना अपने नाम से करा सकते है। मंदिर में पूजन की क्रिया केवल पुजारी एवं मंदिर समिति के सदस्य करेंगे।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अग्रवाल ने बताया कि मास्क एवं भौतिक दूरी होने पर भी अधिक भीड़ में कोरोना संक्रमण की दर सर्वाधिक पाई गई है। जिसके कारण समिति द्वारा इस प्रकार का निर्णय लिया गया है। बैठक में अध्यक्ष नगर पंचायत कसडोल श्रीमती नीलू साहू, उपाध्यक्ष नगर पंचायत कसडोल श्री ऋत्विक मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कसडोल टेकचन्द अग्रवाल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत कसडोल सुश्री अनुराधा राजमणि, नगर पंचायत कसडोल अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री चंदन साहू, पार्षद प्रतिनिधि निरेन्द्र क्षत्रिय, पार्षद श्री रामखिलावन डहरिया, पार्षद श्रीमती सेवती कैवत्र्य, पार्षद श्री विकास यादव, दुर्गा समिति कसडोल के अध्यक्ष एवं पत्रकार श्री संतोष साहू, पत्रकार श्री विजय साहू, श्री प्रशांत जायसवाल, श्री सूर्या कैवत्र्य, श्री मुरारीलाल धीवर, श्री विमल वैष्णव, श्री संदीप यादव, ग्राम पंचायत छेछर से श्री यशवंत, धनीराम कैवत्र्य, ग्राम बैजनाथ के श्री धनमाटा साहू, ग्राम बोरसी के श्री समारूराम कैवत्र्य एवं श्री राजेन्द्र यादव उपस्थित रहे।
दशहरा पर रावण दहन एवं सार्वजनिक दुर्गा पूजा नही करने का निर्णय
