ईमरान/मुस्ताक दल्लीराजहरा:- वार्ड नंबर 2 के युवक सोमेश जयसवाल ने नगरपालिका अधिकारी श्री नारायण साहू जी को वार्ड नंबर 2 की धार्मिक स्थली माँ अंगारमोती मंदिर के जर्ज अवस्था को सुधारने हेतु के लिए नगर पालिका अधिकारी को सौंपा ज्ञापन—///— जिसमें लिखा है कि वार्ड नंबर 2 में स्थित माता अंगार मोती मंदिर बहुत पुराना है। इस मंदिर का निर्माण 1999 में घनश्याम नाम का पुजारी ने कराया था ।अभी 23 साल हो चुके हैं वर्तमान परिस्थिति ऐसा है कि यह जर्जर अवस्था में आ चुका है ।मंदिर की दीवाल की पलस्तर उखड़ गया है। छत से पानी टपक रहा है । तथा वहां रखी मूर्ति भी खंडित हो चुकी है। बाउंड्री वाल नहीं होने के कारण पशु वगैरा भी अंदर चले जाते हैं। मंदिर से सटा आंगनबाड़ी केंद्र अभी यही संचालित है जिस के बीचो बीच एक कुआं है । जो खुला हुआ है कुछ लोहे की जाली से ढकने का प्रयास किया गया है लेकिन पूरी तरह से अभी भी ढका नहीं गया है । छोटे-छोटे बच्चे आकर यहां पढ़ाई करते हैं कभी भी विकट दुर्घटना हो सकती है। मंदिर के सामने एक नाली निर्माण नगर पालिका की ओर से किया गया है । लेकिन नाली में स्लैब जो डाला गया है वह आधे से ज्यादा टूट चुका है। स्थिति यह है कि मंदिर को पुनः नए सिरे से निर्माण करना अति आवश्यक है।
सोमेश जयसवाल (मोनू) ने मोहल्ले वासियों की परिस्थिति उनकी धार्मिक भावना को देखते हुए नगर पालिका अधिकारी श्री नारायण साहू जी से निवेदन किया है कि मंदिर का पुनर्निर्माण अति शीघ्र कराया जाए यह मंदिर दोनों नवरात्रि में आस्था का केंद्र रहता है नगर वासी तथा मोहल्ले वासी 9 दिन इसमें जवारा तथा मां दुर्गा का आराधना करते हैं । 9 दिन जवारा विसर्जन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति होती है।
अंगारमोती माता मंदिर की जर्जर अवस्था को अतिशीघ्र सुधारने नगर पालिका अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
