डेस्क । जमुई सांसद चिराग पासवान अपने काफिले के साथ पटना से जमुई आने के दौरान सिकंदरा और जमुई मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे पड़ा हुआ था। सड़क पर पड़े गंभीर रूप से घायल युवक पर नजर पड़ते ही चिराग पासवान ने अपनी गाड़ी रोक कर पहले युवक को पानी पिला कर होश में लाया फिर उसे इलाज के लिए अपनी गाड़ी से सिकंदरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया और सिकंदरा पुलिस को फोन पर सारी घटना की जानकारी दी। सांसद की इस कार्य की हर तरफ सराहना की जा रही है।
बताते चलें कि जमुई सांसद चिराग पासवान सिकंदरा प्रखंड के धदौर गांव में 1008 विष्णु महायज्ञ में शामिल होने के लिए जा रहे थे।तभी सिकंदर जमुई मुख्य मार्ग पर एक युवक घायल अवस्था और बेहोशी की हालत में देख कर रुक गए।सांसद ने पहले युवक को पानी पिलाया और उसे अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।