बालोद। जिले के ग्राम खैरतराई में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। चार माह पहले लव मैरिज कर जीवन गुजार रहे पति-पत्नी ने पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बता दें कि मृतक तारकेश्वर हल्बा ड्राइवर था जो कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर इलाके की ज्योति से प्रेम करता था। जिसे चार माह पहले शादी कर अपने घर खैरतराई ले लाया था। चूंकि शादी मनपसंद से यानी लव मैरिज हुई थी तो गांव के नियम अनुसार गांव में बैठक भी आयोजित की गई थी। लेकिन सोमवार को देर रात दोनो पति पत्नी घर से लगभग 500 मीटर दूर एक खेत के पेड़ में पट्टे के सहारे एक छोर पर पति और दूसरे छोर पर पत्नी फांसी का फंदा बनाकर झूल गए। जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो वह तत्काल बालोद थाना पहुंचकर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद बालोद थाने की टीम सहित नायाब तहसीलदार चांदनी देवांगन मौके पर पहुंचे और पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।