रायपुर वॉच

अमन-चैन की दुआ मांग मुस्लिम भाईयों ने बढ़ी नमाज

Share this

ईदगाह भाठा दरगाह में पहुंचे मुख्यमंत्री, दी मुबारकबाद
रायपुर। 
कोरोना महामारी की रफ्तार धीमी पढऩे के दो साल के बाद मुस्लिम भाईयों ने अमन-चैन की दुआ मांगते हुए नमाज पढ़ी और पवित्र रमजान महीना को सादगी के साथ मनाया। सबसे बड़े ईदगाहभाठा दरगाह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहुंचकर मुस्लिम भाईयों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और बच्चों को तोहफे के रुप में चॉकलेट बांटे।
मंगलवार को सुबह से ही घरों में ईद की तैयारियां शुरू हो गई और नए कपड़े पहनकर परिवार के पुरुष, बच्चे, युवा नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों की ओर निकल पड़े। सबसे पहली नमाज बैजनाथपारा स्थित मदरसा में पढ़ी गई। नमाज पढ़कर परिवार, समाज, प्रदेश, देशवासियों की खुशहाली और अमन चैन की दुआ मांगी गई। इसके पश्चात एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। मदरसा में नमाज के बाद हर 15 से 30 मिनट के बीच राजधानी के अलग अलग मस्जिदों में नमाज अदा की गई। मुख्य नमाज लाखेनगर स्थित ईदगाहभाठा मस्जिद मैदान में पढ़ी गई जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंचे और वहां मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। यहां एक साथ हजारों लोगों ने नमाज पढ़कर अमन और चैन की दुआ मांगी। मस्जिद से बाहर आकर जरूरतमंदों और बच्चों को ईदी के रूप में रुपये दिए। इस दौरान महापौर एजाज ढेबर, संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय, छग हाउसिंग बोर्ड के चेयरमेन कुलदीप जुनेजा मौजूद थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *