देश दुनिया वॉच

क्या है अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदने का मुहूर्त, जानिए क्यों खरीददारी को माना जाता है शुभ

Share this

आप सभी जानते ही होंगे हिंदू कैलेंडर के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। जी हाँ और इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ सोना और चांदी के आभूषण खरीदना शुभ माना जाता है। वहीं मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी खरीदने से सालभर सौभाग्य और सुख-समृद्धि बनी रहती है। अब हम आपको बताते हैं अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने का कारण और शुभ मुहूर्त।अक्षय तृतीया खरीदारी का शुभ मुहूर्त- 
अक्षय तृतीया के दिन यानी 3 मई को आप पूरे दिन खरीदारी कर सकते हैं।

वहीं पूजा के लिए शुभ मुहूर्त- सुबह 05 बजकर 39 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक।

इसी के साथ सोना-चांदी खरीदने का मुहूर्त- सुबह 05 बजकर 39 मिनट से 4 मई  सुबह 05 बजकर 38 मिनट तक।

अक्षय तृतीया का चौघड़िया मुहूर्त
सुबह के समय शुभ मुहूर्त- 
 06:21 AM से 08:16 AM तक इसके बाद 10:31 AM से 12:51 PM तक

दोपहर के समय शुभ मुहूर्त- 03:09 PM से 05:25 PM

शाम के समय शुभ मुहूर्त- 07:45 PM से 10:03 PM

रात के समय शुभ मुहूर्त- रात 1 बजकर 49 मिनट से 4 मई सुबह 5 बजकर 38 मिनट तक

अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना क्यों है शुभ?- जी दरअसल धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन सोना या फिर चांदी खरीदना काफी शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया जैसे अबूझ मुहूर्त के दिन ब्रह्मदेव के पुत्र अक्षय कुमार का जन्म हुआ था। जी हाँ और इसी कारण इसे अक्षय तृतीया के नाम से जानते है। इसी के साथ इस दिन भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का भी जन्म हुआ था। केवल यही नहीं बल्कि इसी दिन दौपद्री को भगवान कृष्ण से अक्षय कलश की प्राप्ति हुई थी और इस कलश की खासियत यह थी कि कभी भी इससे अनाज की कमी नहीं होती है। इसी के साथ समुद्र मंथन के दौरान जिस अमृत कलश की प्राप्ति हुई थी वह अक्षय तृतीया का ही दिन था। बस यही सब कारण के चलते ऐसा माना जाता है कि आज के दिन अक्षय प्राप्ति के लिए सोने चांदी या फिर अपनी योग्यता के अनुसार कुछ न कुछ जरूर खरीदकर घर लाना चाहिए। इससे घर में सुख-समृद्धि भी आती है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *