दिल्ली। बीते सप्ताहभर से कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी आई है, जो अब नियंत्रण के बहार होते जा रहा है। देश में हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा चिंता बढ़ा दिया है। भारत में कोरोना के संक्रमण बढ़ रहे हैं जिसने चिंता पैदा कर दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 3,157 नये मामले दर्ज किये गये हैं.
इस दौरान 26 मरीजों की मौत भी हुई है. नये आंकड़ों को मिलाकर देश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4 करोड़ 30 लाख 82 हजार 345 पर पहुंच गई है. वहीं, अब तक 5 लाख 23 हजार 869 मरीज कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं. इसके साथ ही, देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 19,500 तक पहुंच गई है.

