रायपुर वॉच

प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज जरूरतमंदों की मदद से लेकर समाज हित में कर रहा है अनेक काम

Share this
  • कोरोना काल में समाज द्वारा किया जा रहा है नि:शुल्क मास्क, सेनेटाइजर वितरण  

रायपुर। समाज का मूल उद्देश्य मानव हितों की रक्षा करना है और जब इसमें नि:स्वार्थ का भाव जुड़ जाता है, तो निश्चय ही एक सकारात्मक पहल की शुरुआत होती है । प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज इसी दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है।  इसके प्रांताध्यक्ष पंडित एस्ट्रो योगेश तिवारी हैं।
इस समाज की नारीशक्ति प्रदेश प्रमुख भारती किरण शर्मा ने बताया कि  इस संगठन की धार्मिक से लेकर सामाजिक और जनजागरुकता संबंधी कार्यों में सक्रिय भागीदारी रही है।

शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय पहल
प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज द्वारा समाज उत्थान, संस्कार संवर्धन एवं समाजहित के कई कार्य साल भर आयोजित किये जाते हैं। जिसमें  हिन्दू नव वर्ष चैत्र प्रतिपदा के दिन घरों व मंदिरों में  झंडा फहराने  से शुरुआत होती है। नवनिहाल बच्चों को कार्यक्रम के माध्यम से इसकी जानकारी व महत्व को बताया जाता है। जून -जुलाई माह में स्कूल खुलने के दौरान जरुरतमंद बच्चों की फीस करीब एक लाख रुपए तक की मदद के तहत बच्चों को ड्रेस, जूता व स्टेशनरी सामग्री विभिन स्कूलों में प्रदान की जाती है।

जरूरतमंदों की इलाज के लिए मदद
भारती किरण शर्मा ने बताया कि समय- समय पर गंभीर बीमारी से जूझ रहे परिवारों को जिनकी परिस्थिति कमजोर हंै, उन्हें अन्य सभी की मदद से  चिकित्सा सुविधा व संग्रहित राशि इलाज हेतु देना हमारी प्राथमिकता है। पिछले चार सालों से सहयोग करने का कार्य जारी है । इसी संदर्भ में  समाज द्वारा कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी कारण व निदान  से संबंधित शिविर व व्याख्यान कर जनजागरूकता व स्वास्थ्य की दिशा में भी कई शिविर का आयोजन किया जाता है।

सनातन धर्म के उत्थान में सक्रिय भागीदारी
उन्होंने बताया कि साल में 2 से 3 बार सनातन धर्म की व्यवस्था की सुंदर जानकारी दी जाती है। इसी प्रकार ज्योतिष, भागवत कथा की बारीकी सीखकर इसे अपने जीवन यापन हेतु रोजगार बनाने की भावना को विकसित करने  शिविर का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा उपनयन संस्कार  छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला ,आदर्श सास बहू सम्मान ,धरोहर सम्मान संयुक्त परिवार की महत्ता का सम्मान, समाज के  होनहार विद्यार्थियों का सम्मान श्रवण कुमार सम्मान कर समाज को सही सार्थक संदेश देने की कोशिश की जाती है।  उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष नवंबर-दिसंबर में समस्त प्रकार के ब्राह्मण युवक युवती, विधवा, परितज्ञता परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाता है । धरा का श्रंृगार अभियान के तहत पेड़ लगाओ -आने वाली पीढ़ी के लिए ऑक्सीजन बनाओ, के नारे के साथ बीरगांव, वीआईपी स्थल, अग्रोहा भटगांव ,सुंदरननगर एवं संगठन के बिलासपुर,  दुर्ग, रायगढ़ जांजगीर इकाई द्वारा वृक्षारोपण  किया जा रहा है। कोरोना संकट काल में मास्क, सेनेटाइजर का वितरण जरूरतमंदों को रोजगार भी दिया जा रहा है भारती किरण शर्मा ने बताया कि  वैश्विक महामारी कोरोना काल में उनके संगठन ने सर्वप्रथम मास्क का निर्माण शुरू किया। लॉकडाउन में काम बंद होने के कारण जब न ही कपड़े मिल रहे थे और न ही टेलर । हमनें लोगों से अपील के द्वारा कोरवान धोती व ड्रेस मटेरियल की मांग की और समाज की महिलाओं को मास्क बनाने का काम सांैपा। पांच महिलाओं से 25 हजार से ज्यादा थ्री लेयर मास्क अब तक सिलवाकर उन्हें काम दिया। उनसे तैयार मास्क अब तक विद्युत सब स्टेशन, शेल्टर होम, अनाथाश्रम ,स्कूल, कार्यालय, ए टी एम के स्टाफ, दवाई दुकान, डिस्ट्रीब्यूटर ,सफाई कर्मचारी, पुलिस, सब्जी विक्रेता, अस्पताल व रायपुर के कई मोहल्ले ,भवन निर्माण कार्य में लगे मजदूर , दुर्ग भिलाई में भी वितरित किया गया है।  मास्क बनाने और उनके वितरण का कार्य आगे भी किया जाता रहेगा।

जरूरतमंद परिवारों को राशन और आर्थिक सहयोग
भारती किरण शर्मा ने बताया कि  इस संकट के समय में मंदिर, देवालय बंद होने के कारण कर्मकांडी पंडित, पुरोहित के परिवारों के साथ-साथ   समाज के करीब 320 परिवारों को राशन सामग्री व आर्थिक मदद भी पहुंचाई गई। संगठन द्वारा अब भी जरूरतमंदों को चिन्हित कर उनकी मदद की जा रही है।

मुख्यमंत्री सहायता कोष में भी की मदद
संगठन ने राज्य के लिए भी अपनी  जिम्मेदारी का भान करते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष में  सहयोग राशि 51 हजार रुपए प्रदान की है।  उन्होंने कहा कि  आगे भी जरूरत पडऩे पर उनका संगठन सहयोग करने के लिए तत्पर रहेगा।  उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर जमीन से जुड़े कार्य, सही जरूरतमंद की पहचान कर उनकी मदद करना , यही हमारा कर्तव्य है। जिसमें प्रान्त के सभी जिले के  हमारे सभी सदस्य और पदाधिकारी अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं। भारती किरण शर्मा ने बताया कि इसी कड़ी में 4 अक्टूबर को रायपुर में यूपीएससी में शामिल होने वाले परिक्षार्थियों को नि:शुल्क मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया गया। इसके लिए शहर में बनाए गए यूपीएससी केन्द्रों में सबेरे 7:30 से अपने सहयोगियों को तैनात किया गया। इस दौरान ऐसे बच्चों को जो जल्दबाजी में मास्क व सेनेटाइजर न ला पाए हों, उन्हें मास्क और सेनेटाइजर प्रदान किया गया क्योंकि परीक्षा हॉल में बिना मास्क प्रवेश वर्जित था। इसके अलावा बच्चों  के परिजनों के साथ ही साथ ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को भी मास्क व सेनेटाइजर प्रदान कर प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज ने एक छोटी सी सेवा व सहयोग कर अपनी जिम्मेदारी निभाई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *