खरोरा;– विकासखण्ड स्रोत केन्द्र तिल्दा में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को उनके आवश्यकतानुसार श्रवण यंत्र, ट्राइसिकल, व्हील चेयर, ब्रेल कीट, बुक मैग्नीफाइंग जैसे अनेकों 26 एम. आर. कीट वितरण किया गया। सहायक विकासखण्ड शिक्षाधिकारी डॉ. व्यासनारायण आर्य जी के द्वारा सभी बच्चों को फ्रूटी व चॉकलेट प्रदान किया गया । इस अवसर पर विशेष आवश्यकता वाले हितग्राही बच्चों के साथ उनके पालक, सहायक विकासखण्ड शिक्षाधिकारी एल. के. जाहिरे, नीलम शर्मा , डॉ. व्यासनारायण आर्य, विकासखण्ड स्रोत केन्द्र समन्वयक एस. के. शर्मा,डॉ. विरेन्द्र साहू ( फिजियोथेरेपिस्ट ), B.R.P. (समावेशी शिक्षा ) सुविधा सिंह, संकुल समन्वयक नरोत्तम ध्रुव, हिमांचल चौबे, कैलाश बघेल चेतन दास बैरागी, प्रधान पाठक शिवकुमार वर्मा, कार्यालयीन स्टॉफ केसरी निषाद, ओमप्रकाश चेलक, चंद्रकांत आदि अनेक लोगों की उपस्थिति रही ।
वितरण हुआ आवश्यक उपकरण एवं यंत्र

