प्रांतीय वॉच

Baloda Bazar : प्रभारी राजेश साहू ने रेड कार्यवाही कर दो आरोपी को किया गिरफ्तार

Share this

Baloda Bazar : भटगांव थाना (Bhatgaon police station)के नये प्रभारी राजेश साहू (In-charge Rajesh Sahu)द्वारा अवैध शराब व जुआ सट्टा (Illegal liquor and gambling)जैसे अवैधानिक कार्यों(illegal actions) में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। इसी के मद्देनजर प्रभारी राजेश साहू (Rajesh Sahu )के टीम ने ग्राम सलौनीकला के सबरिया (Sabariya of Salonikala)डेरा में रेड कार्यवाही कर दो आरोपी (accused)को गिरफ्तार (Arrested)किया है।

बताया जा रहा कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। मौके पर सबरिया डेरा में दोनों आरोपी के पास से कुल 110 लीटर हाथ भठ्ठी, कच्ची महुआ शराब और शराब बनाने का बर्तन, ड्रम और अन्य सामान जप्त किया गया है। पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत लगभग 11 हजार रुपये आंकी गई हैं। छापामार कार्रवाई के दौरान लगभग 25 बोरी महुआ पास भी नष्ट किया गया है।

पकड़े गए आरोपियों का नाम मनीराम गोंड व अमर सिंह गोंड है और दोनों सबरिया डेरा निवासी हैं। दोनों आरोपी के प्रति धारा 34(2)आबकारी एक्ट के अंर्तगत कार्रवाई की जा रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *