देश दुनिया वॉच

साउथ के मशहूर एक्टर पर लगा रेप का आरोप, फिल्म इंडस्ट्री में मची खलबली

Share this

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री(malayalam film industry)के जाने माने प्रोड्यूसर, एक्टर विजय बाबू के खिलाफ रेप का केस दर्ज हुआ है. एक्टर पर आरोप है कि उन्होंने फिल्मों (movie |)में काम दिलाने के बदले एक महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए. जानकारी के मुताबिक, कोझिकोड़ की रहने वाली शिकायतकर्ता महिला ने विजय बाबू के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

शिकायतकर्ता ने उन्हें बताया कि अभिनेता विजय बाबू(actor vijay babu ) ने कोच्चि के एक फ्लैट में उसका यौन शोषण किया था। कोझिकोड जिले की रहने वाली इस महिला ने बताया कि उसका उत्पीड़न एक बार नहीं बल्कि कई बार किया गया। विजय बाबू ने उसे रोल देने का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया। केस दर्ज किए पांच दिन से भी ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन पुलिस ने अभी तक अभिनेता को पूछताछ के लिए तलब नहीं किया।

आरोपों के बीच मलयालम सुपरस्टार विजय बाबू(superstar vijay babu ) का बयान

इन आरोपों के बीच मलयालम सुपरस्टार विजय बाबू का बयान सामने आया है। विजय बाबू अपने फेसबुक लाइव पर बोलें,”मैंने कुछ गलत नहीं किया है इसलिए मैं डरता भी नहीं हूं। यहां मैं पीड़ित हूं, जिस महिला ने मुझपर यह आरोप लगाए हैं उसे मैं साल 2018 से जानता हूं।”

कौन है विजय बाबू?(Who is Vijay Babu?)

कई हिट फिल्मों में काम करने वाले विजय बाबू, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। वह अभिनेता होने के साथ ही निर्माता भी हैं। अभिनेता का ‘फ्राइडे फिल्म हाउस’ नामक प्रोडक्शन हाउस(production house ) भी है। अब उनके ऊपर ऐसे गंभीर आरोप लगने के बाद मलयालम इंडस्ट्री में हंगामा मच गया है ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *