प्रांतीय वॉच

जिला स्तरीय ऑनलाइन फैंसी ड्रेश,पैंटिंग,क्राफ्ट मेकिंग प्रतियोगिता में प्रायोगिक शाला के बच्चों का दबदबा

Share this
राजशेखर नायर/ नगरी : लक्ष्यवेद प्रशिक्षक मंडल  धमतरी द्वारा बच्चों के कौशल विकास हेतु चलाई जा रही महत्वपूर्ण कार्यक्रम *”नन्हे चैलेंजर लक्ष्य की ओर”* के अंतर्गत गांधी जयंती के अवसर पर ऑनलाइन फैंसी ड्रेश,पैंटिंग क्राफ्ट मेकिंग  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमे जिले के चारो ब्लॉक धमतरी,कुरूद,नगरी और मगरलोड के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में जिलेभर के लगभग 60 बच्चें भाग लिए थे। फैंसी ड्रेश कॉम्पिटिशन जिला स्तर में जूनियर लेवल में  प्रथम स्थान पर विद्यालय की कु पूर्वांशी साहू पिता कर्णेश्वर साहू क्लास वन एवं तीसरा स्थान पर कु.वेदिका गौर पिता डॉ.अवधेश गौर क्लास थ्री रही।पैंटिंग और क्राफ्ट मेकिंग में जिले स्तर में प्रथम कु.हिमांशी साहू पिता धर्मेंद्र साहू क्लास थ्री रही। लक्ष्यवेद प्रशिक्षक मंडल द्वारा प्रायोगिक शाला के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए विजयी प्रतिभागियों को बधाई प्रेषित किये।विकासखंड शिक्षाधिकारी श्री आर.एल.देव,बी.आर.सी.श्री हृदय नाग,एबीईओ श्रीमती महेश्वरी ध्रुव,संकुल समन्वयक लोचन साहू,श्रीमती निरुपमा साहू,कैलाश सोन,अनूप ध्रुव,टिकेश साहू,ऐश्वर्य सारवां,चमेली मानिकपुरी,गीता निर्मलकर,मिथला सोनी,लक्ष्यवेद प्रशिक्षक मंडल डीआरजी डिकेश्वर चिण्डा,वंदना सोनी,पालक समिति अध्यक्ष रामजी लाल बोदेले,उपाध्यक्ष श्रीमती नमिता साहू,सुमन कश्यप,किरण साहू,प्रियंका गिरी,जितेंद्र ध्रुव,संजय साहू,गौतम कश्यप,परमेश्वर साहू,गायत्री साहू,लाकेश साहू,मुकेश सेमरे,राजकुमार शील,कमलेश यादव,त्रिलोक सोन,राजेश सोम,रोहित साहू,शाहज़ाद अंसारी,चंद्रहास साहू,कालीचरण साहू,सुरेश साहू, गोमसिंग ध्रुव,सभी ने बधाई दिए है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *