देश दुनिया वॉच

Mann Ki Baat: PM मोदी ने UPI पेमेंट से लेकर जल संकट तक का किया जिक्र, जानिए संबोधन की अहम बातें

Share this
modi_mann_ki_baat

नई दिल्ली। रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra) ने मन की बात कार्यक्रम के 88वें एपिसोड के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री संग्रहालय, जल संकट से लेकर डिजिटल पेमेंट तक का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानमंत्री संग्रहालय से की। पीएम मोदी ने कहा, ”बाबा साहेब अंबेडकर जी की जयंती पर प्रधानमंत्री संग्रहालय का लोकार्पण हुआ है। गुरुग्राम में रहने वाले सार्थक जी पहला मौका मिलते ही संग्रहालय देख आए। उन्होंने नमो एप पर पीएम संग्रहालय की ऐसी चीजों के बारे में लिखा है, जो उनकी जिज्ञासा को और बढ़ाने वाली थी।”

पीएम मोदी ने कहा, ”पिछले कुछ सालों में BHIM UPI तेजी से हमारी अर्थव्यवस्था और आदतों का हिस्सा बन गया है। आप भी UPI की सुविधा को रोजमर्रा के जीवन में महसूस करते होंगे। इस समय हमारे देश में करीब 20 हजार करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन हर दिन हो रहे हें।”

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *