रवि सेन / बागबाहरा : नगरपालिका परिषद बागबाहरा के युवा पार्षद लोकेश्वर चन्द्राकर (लोकु) ने वार्ड 12 तेंदुलोथा एवं श्री चंडी माता मंदिर पहाड़ी के नीचे नये मार्ग निर्माण कार्य , नवनिर्मिति व्यायाम शाला में अतिरिक्त भवन निर्माण एवं विद्युतीकरण हेतु ख़ल्लारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक, एवं संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव से उनके निवास स्थान विधायक कार्यालय में सौजन्य मुलाकात कर ज्ञापन सौपा ।संसदीय सचिव जी ने तत्काल शहर अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर(मुंगु) को श्री चंडी माता मंदिर मार्ग में उक्त निर्माण कार्य को जल्द से जल्द कराने हेतु व् सम्बधित विभाग के अधिकारी को ले जाकर निर्माण कार्य की जगह का मुआयना करने व् निर्माण की प्रक्रिया को जल्द शुरू करवाने की जवाबदारी दी एवं संसदीय सचिव जी ने उक्त सभी कार्य के लिए सम्बंधित विभाग से कार्य की अनुशंसा कराकर कार्य करवाने की बात कही। ज्ञापन सौपते भूपेंद्र सिंह ठाकुर(शहर अध्यक्ष कांग्रेस), मनोज एस गोयल, राहुल सलूजा , शहजान पाशा (विधायक प्रतिनिधि) मौजूद रहे ।
वार्ड विकास कार्य के लिए पार्षद लोकेश्वर चन्द्राकर ने सौपा ज्ञापन
