प्रांतीय वॉच

आईटीआई सूरजपुर अंतर्गत रिक्त पदों पर कार्य करने हेतु आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 23 अप्रैल

Share this

आईटीआई सूरजपुर अंतर्गत रिक्त पदों पर कार्य करने हेतु आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 23 अप्रैल

सूरजपुर|22 अप्रैल 2022|   प्रशिक्षण सत्र 2022-23 के लिए नोडल क्षेत्र सूरजपुर के अंतर्गत संचालित आईटीआई में एक वर्ष के लिए मेहमान प्रवक्ता के रूप में कार्य करने हेतु संस्था प्रेमनगर अंतर्गत डीजल मैकेनिक के 02 पद तथा प्रेमनगर एवं चेन्द्रा में वर्कशॉप कैलकुलेशन इंजीनियरिंग ड्रॉइंग के लिए 01-01 पद रिक्त है। जिसके लिए आवेदन आमंत्रित की गई थी, 13 अप्रैल को आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि थी जिसे बढ़ाकर अब अंतिम तिथि 23 अप्रैल 2022 की गई है। आवेदक कार्यालयीन समय मे संस्था में उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते है।


 शास. रेवती रमण मिश्र महा.वि. में उत्तर पुस्तिका जमा करने तिथि निर्धारित

सूरजपुर|22 अप्रैल 2022| शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर के समस्त नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की मुख्य परीक्षा 2022 की उत्तर पुस्तिकाएं निर्धारित समय सारणी अनुसार महाविद्यालय में जमा करना होगा। जिसके लिए 27 अप्रैल को बीए व बीएसी तृतीय नियमित, 28 अप्रैल को बीकॉम तृतीय नियमित, स्वाध्यायी, बीसीए तृतीय नियमित, बीएससी तृतीय स्वाध्यायी, बीए तृतीय स्वाध्यायी, 29 अप्रैल को बीए तृतीय स्वाध्यायी, 30 अप्रैल को बीकॉम द्वितीय नियमित, स्वाध्यायी, बीए द्वितीय नियमित, बीएससी द्वितीय नियमित, 02 मई को बीसीए, बीएससी व बीए द्वितीय स्वाध्यायी,  04 मई को बीकॉम प्रथम नियमित, स्वाध्यायी एवं बीए, बीएससी व बीसीए प्रथम नियमित, 05 मई को बीए व बीएससी प्रथम स्वाध्यायी, 06 मई को डीसीए, पीजीडीसीए व स्नातकोत्तर पूर्व के सभी विषय तथा 07 मई को स्नातकोत्तर अंतिम के सभी विषय के विद्यार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाएं महाविद्यालय में जमा करेंगे।


 उड़द बीज अमानक, विक्रय पर लगा प्रतिबंध

सूरजपुर|22 अप्रैल 2022| उप संचालक कृषि के आदेशानुसार बीज गुण नियंत्रण आदेश 1983 में दिये गये प्रावधान के अनुसार बीज निरीक्षको द्वारा बीज विक्रय केन्द्र में भंडारित बीजो का नमूना लिया जाकर परीक्षण के लिए राज्य बीज परीक्षण प्रयोगशाला छ.ग. राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्थान इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर रायपुर भेजा गया था। बीज परीक्षण प्रयोगशाला से प्राप्त परीक्षण परिणाम पत्र 14 अप्रैल के अनुसार नमूना स्थल विकासखंड सूरजपुर कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (गोदाम) के प्रदाय संस्था छ.ग. राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड अजिरमा अंम्बिकापुर का लॉट नंबर सितंबर 21-12-1258- 152400-सीआई 5 क्विंटल, एमयू-2 (केपीओ-405) किस्म की उड़द नमूना परीक्षण उपरांत अमानक स्तर का पाया गया है।
उपरोक्त लॉट का उड़द बीज कीट क्षति एवं कवक से ग्रसित होने के कारण अमानक स्तर का पाये जाने के फलस्वरुप उप संचालक कृषि ने बीज नियंत्रण 1983 के प्रावधान अनुसार धारा-11 में प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए बीज विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया है।

जिला जनसंपर्क कार्यालय

सूरजपुर (छत्तीसगढ़)
अजीत
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *