- लखनपुर क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला जारी
जानिसार अख्तर/ लखनपुर : स्वास्थ्य अमला के द्वारा 3 और 4 अक्टूबर को लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 12 सहित ग्राम कुन्नी तथा तुरगा में शिविर लगाकर 89 लोगों का एंटीजन मेथड से सैंपल लिया गया था जांच उपरांत लखनपुर वार्ड क्रमांक 12 के विद्युत विभाग के 2 कर्मचारी सहित विद्युत विभाग के परिवार का एक सदस्य के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नगर में हड़कंप मच गया। लगातार वार्ड क्रमांक 12 में क्रमिक मरीज मिलने से वार्ड सहित नगर के लोग दहशत का माहौल व्याप्त है स्वास्थ्य अमला के द्वारा 2 कोरोना पाजेटिव मरीजों को उपचार के लिए एंबुलेंस 108 के माध्यम से कोविड-19 हॉस्पिटल उदयपुर भेजा गया है उक्त जानकारी कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ विनोद भार्गव के द्वारा दी गई है।