प्रांतीय वॉच

युवा कांग्रेस ने “योगी के वेश में रावण आया देश में” के नारे के साथ  प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला किया दहन

Share this

तापस सन्याल /दुर्ग : हाथरस की निर्भया जिस तरह से हैवानों की दरिंदगी का शिकार हुई है, उसे लेकर पूरे देश के लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है, जो योगी सरकार के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. हाथरस की निर्भया 15 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ती रही और आखिरकार मंगलवार को दिल्ली में दम तोड़ दिया और पुलिस ने रातोरात अंतिम संस्कार भी कर दिया. इस मामले में पीड़ित युवती को न्याय दिलाने के उद्देश्य से और 3 अक्टबूर को कांग्रेसी कार्यकर्ता पर हुए हमले के विरोध में प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी और प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव जंयत देशमुख के निर्देशानुसार आज विक्रांत ताम्रकार औऱ अमहद चौहान के नेतृत्व में 15 फीट उंची प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रावण रूपी पुतले का दहन पटेल चौक  दुर्ग में किया गया। रावण रूपी पुतले को पुराने बस स्टैन्ड से पटेल चौक तक ले जाते हुए योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कि गई।  इस मामले को लेकर पूर्व जिला पंचायत सभापति और प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव जयंत देशमुख  ने कहा कि यूपी के हाथरस में जिस तरह एक दलित लड़की का दुष्कर्म किया गया यह घटना बेहद शर्मनाक हैं व योगी आदित्यनाथ के शासन के अंदर के लाचार कानून व्यवस्था को उजागर करती हैं। जैसे एक समय रावण ने साधु का रूप धारण कर माँ सिता का हरण कर लिया था ठीक उसी तरह आज उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ भगवा धारण कर दोषीयों को बचाने कि कोशिश कर रहे हैं। पूर्व में भी भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ जब एक लड़की ने दुषकर्म का आरोप लगाया था, तब भाजपा सरकार लगातार अपने विधायक को बचाने में लगी थी। और जब पीड़ीत लड़की न्याय के लिए हाईकोर्ट पहुंची तब उसकी आवाज को दबाने के लिए उसके परीवार को दो लोगों को मार दिया गया था। ठीक उसी प्रकार भाजपा सरकार इस मामले को भी दबाने कि कोशिश कर रही थी।उन्होंने आगे बताया की हाथरस में जिस तरह दरिंदो ने आपसी रंजिश के चलते पीड़िता के साथ गैंग रेप किया तथा उसके बाद उसके पूरे शरीर पर चोट मारी जिसके कारण पीड़िता की गर्दन, रीढ़ की हड्डी टूट गई और तो और दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए उसकी जीभ भी काट दी ताकि वो कुछ बोल ना सकें। इसके बाद 15 दिनों तक उसका उपचार भी चला लेकिन उसे बचाया नही जा सका और कल बीते मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। इस जघन्य कृत्य के बाद उत्तरप्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा हैं क्योंकि उत्तरप्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर कार्यवाही करने की जगह उन 105 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करदी जिन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई थीं। उत्तरप्रदेश के आला अधिकारी पिछले 15 दिनों तक इस घिनोने –कृत्य को फर्जी बताने में लगे रहे तथा उन्हीं लोगों पर कार्यवाही करते रहे जो मनीषा के पक्ष में आवाज उठा रहे थें। योगी आदित्यनाथ की उत्तरप्रदेश पुलिस ने तानाशाही की सारी हदें तो जब पार करदी जब परिजनों को मनीषा का शव भी नही सौंपा गया और देर रात खुद पुलिस ने मनीषा के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद रहे

प्रदेश कांग्रेस कमिटि के महामंत्री राजेन्द्र साहू , पूर्व महापौर आर.एन वर्मा , राजेश यादव ( सभापति दुर्ग नगरनिगम  दुर्ग) शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल , एल्डरमेन रत्ना नामदेव, एमआसी मेबर मनदिप सिंह, पूर्व सिरसा सरपंच भुनेश्वर यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष एन.एस.यू.आई कुणाल तिवारी, चंदन सिन्हा, छत्तिसगढ़ प्रदेश यूवा कांग्रेस आई.टी.सेल चियरमैन अनूप वर्मा ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पाली मौजूद रहे। साथ ही कार्यक्रम में जिला युवा कांग्रेस के महासचिव सिराज खान और अजित यादव, रोहित राव गायकवाड, मनिष ठाकुर, तरुण पुष्टि, सिमांत, अनिल देशमुख, सौगात गुप्ता, आकाश चंद्रकार , आकाश सेन, लोकेश चंद्रकार, अख्तर फोकर, मोहम्द रियाज, आदित्य नारंग, , राकेश सिन्हा, अखिल पुवार, मनप्रित यादव, फैजान खान, देवा श्रीकांत चंद्राकार, देवन्द्र देशमुख (पप्पु), चिंटु साव, नासिर कोखर, निषाद खान, शय्यद अनिस, धर्मेद्र चंद्राकार,गुरदीप सिंह भाटिया,ललित साहू, दुर्ग ग्रामिण युवा कांग्रेस आई.टी.सेल के संयोजक हेमंत साहू  की टीम  सहित सैकड़ो की संख्या में अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजुद थें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *