प्रांतीय वॉच

5 अक्टूबर को कांग्रेस का जिला स्तरीय मौन सत्याग्रह आन्दोलन

Share this
  • हाथरस की घटना पर राष्ट्रपति के नाम सौपा जायेगा ज्ञापनअक्कू रिजवी/ कांकेर। उत्तर-प्रदेश के हाथरस में बाल्मिकी समुदाय के 19 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार व हत्या की घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया है, पीड़िता के साथ घटित घटना से मानवता को शर्मशार कर दिया है। वही योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार ने हाथरस की बेटी के साथ हुयी बर्बरता व अत्याचार से भी ज्यादा बर्बरता उत्तर-प्रदेश के पुलिस और प्रशासन ने दिखाते हुये पीड़िता के परिवार की सहमति के बिना ही आधी रात को की गयी अंतिम संस्कार घोर निंदनीय व समाज के लिए चिंतनीय है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील गोस्वामी ने बताया कि इस संबंध में छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 05 अक्टूबर 2020 सोमवार को सुबह 11 बजे जिला मुख्यालय कांकेर के कलेक्ट्रेट के सामने डाॅ. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष मौन-सत्याग्रह आंदोलन का आयोजन किया गया है। इसके पश्चात हाथरस की घटना से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने तथा उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को भंग करने के संबंध में राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा जायेगा। जिसमें स्थानीय प्रदेश पदाधिकारियों पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पदाधिकारियो, समस्त मोर्चा एवं संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग के जिला ब्लाक पदाधिकारियों, सोशल मीडिया सदस्यों नगरीय-निकाय, त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, सहकारिता क्षेत्र के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेसजन कार्यकर्ता उक्त आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *