मुंबई। ‘बिग बॉस ओटीटी’ में नजर आईं सिंगर नेहा भसीन इन दिनों काफी खुश है। इस खुशी की वजह कुछ और नहीं बल्कि उनके भाई की शादी है। जी हां सिंगर नेहा भसीन के भाई अनुभव भसीन ने शादी कर ली है और वो भी अपनी यूक्रेन गर्लफ्रेंड के साथ।
इस कपल की शादी साउथ दिल्ली में हुई। रूस और यूक्रेन के बीच जब लड़ाई छिड़ी तो उस वक्त Anna Horodetska यूक्रेन स्थित कीव में थीं, लेकिन वह 17 मार्च को देश छोड़कर भारत आ गईं थी।
अनुभव ने अन्ना के साथ अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। साथ में एक प्यारा-सा कैप्शन लिखा है। नेहा भसीन के भाई अनुभव ने लिखा, ‘जिस दिन से हम मिले हैं उस दिन से हमारी जर्नी बेहद क्रेजी रही है। लेकिन साथ में हमने हर परेशानी और मुसीबत का सामना किया। बेबी मैं तुम्हारे साथ नई जिंदगी शुरू करने को लेकर बेताब हूं। वेलकम होम।’
सिंगर नेहा भसीन ने भी अपनी भाभी का स्वागत किया और लिखा-लव यू अन्ना, अनू।’ अनुभव भसीन के इस पोस्ट पर फैंस के खूब रिऐक्शन आ रहे हैं। उन्होंने अनुभव की गर्लफ्रेंड की बहादुरी की दिल खोलकर तारीफ की और शादी के लिए ढेर सारी बधाइयां दी। इस कपल की अनुभव भसीन और Anna Horodetska ने 2019 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था।