देश दुनिया वॉच

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding: शादी की तैयारियां तेज, आज प्री-वेडिंग फंक्शन्स

Share this

नई दिल्ली: आखिरकार वो पल आ ही गया, जब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की रस्में शुरू होने जा रही हैं. जी हां, लव बर्ड्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के प्री वेडिंग फंक्शन्स आज से शुरू होंगे. 13 अप्रैल को कपल की मेहंदी सेरेमनी होगी. शादी के फंक्शन्स शुरू होने से पहले ही रणबीर कपूर का घर पूरी तरह से सज चुका है. आलिया भट्ट का अपार्टमेंट भी उसी बिल्डिंग में है, जिसे फूलों और लाइटों से सजाया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो प्री-वेडिंग फंक्शन्स की रसमें सुबह से ही शुरू हो सकती हैं. ऐसे में हर किसी को सिर्फ बॉलीवुड के मोस्ट परफेक्ट कपल रणबीर और आलिया के वेडिंग फंक्शन्स की तस्वीरों का इंतजार है.रणबीर कपूर अपनी लेडी लव आलिया भट्ट के साथ वास्तु में सात फेरे लेंगे. इस बिल्डिंग में आलिया और रणबीर दोनों के ही अपार्टमेंट हैं. वेडिंग डे से पहले 12 अप्रैल को वास्तु को लाइटों से रौशन कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर वास्तु के कई वीडियो और फोटोज वायरल हैं, जिनमें आप रणबीर के घर को रोशनी से जगमगाता हुआ देख सकते हैं. अपने भाई के सिर पर सहरा सजते देखने का सपना हर बहन का होता है. रिद्धिमा कपूर भी अपने भाई की शादी को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं. अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए रिद्धिमा 12 अप्रैल को अपने पति और बेटी संग मुंबई आ गई हैं. एयरपोर्ट पर जब उनसे रणबीर की शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- हां मिलेंगे जल्दी

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *