प्रांतीय वॉच

धवलपुर गौठान में समूह की महिलाओं को केंचुआ खाद बनाने दिया गया प्रशिक्षण

Share this

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर :  मैनपुर से 11 किमी दूर ग्राम पंचायत धवलपुर आदर्श गौठान में आज शनिवार को महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को कृषि विभाग द्वारा केंचुआ खाद बनाने प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान गौठान समिति अध्यक्ष हबीब मेमन ने बताया कि हमारे छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल जी नरवा गरवा घुरवा और बाड़ी योजना के तहत लगातार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संपन्नता प्रदान कर रहे है जिससे गांवो का पुरजोर विकास हो रहा है गौठानो मे गोबर खरीदी कर लोगो के आर्थिक विकास को बढावा मिल रहा है। इस मौके पर कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी डिपेश साहू, पीआरपी सोनकुंवर द्वारा रानी महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को गोबर को टांका में भरना केंचुआ खाद बनाने एवं वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने के लिये प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर प्रमुख समूह की अध्यक्ष शिलाबाई यादव, सचिव केसरी बाई यादव, सदस्य लगनीबाई, सजनी बाई, पदमाबाई, चमेली बाई, रेखा बाई, रेवती बाई, राधा बाई, चारोबाई, मेहतरीन बाई सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *