रायपुर वॉच

आयोध्या की तरह तिल्दा नेवरा के किरना गांव में श्रीराम की भव्य शोभायात्रा के साथ मना हिन्दू नववर्ष “

Share this

 

(वीरेन्द्र साहू)तिल्दा नेवरा :-विकासखंड तिल्दा क्षेत्र के ग्राम किरना जहां पुर्व जिलापंचायत अध्यक्ष व मनोनित सांसद  छाया वर्मा के ग्रृह ग्राम है। यहां 6 अप्रैल दिन बुधवार को, चैत्रनवरात्र एवं हिन्दू नववर्ष के पंचमी के दिन। भगवान श्रीराम जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। जिसमे भगवान श्रीराम के छायाचित्र एवं गांव के बालक बालिकाओं को श्रीराम, श्री लक्ष्मण, एवंं माता सीता बनाकर रथ पर शोभायमान किया गया। ग्राम किरना के श्रीराम मंदिर पर पूजा – अर्चना किया गया। तत्पश्चात बाजे गाजे के साथ व डी. जे. की धुन मे श्री रामभक्तिमय भजनो व हिन्दू धर्म व संस्कृति से ओतप्रोत गानो के साथ गाव के युवाओं ने बडे ही उत्साहित, अपने हिन्दू होने पर गौरवान्वित होकर नाचते, झूमते रहे। ज्ञात हो श्रीराम जी एवं हिन्दू धर्म, संस्कृति के संरक्षण व प्रचार के उद्देश्य हेतू। सभी युवाओं ने भगवा रंग के साथ नये वस्त्र धारण कर, हिन्दू धर्म की रक्षा एवं प्रचार प्रसार व एकता बनाए रखने का परिचायक बने। वही गली भ्रमण के दौरान श्रीराम के जय कारो से पूरा गांव गूंज उठा। पूरे गांव का मौहाल अयोध्या कि तरह हो गया था। गांव भर की महिलाओं पुरूषों व बच्चों मे एक अलग तरह की खुशी उमंग का माहौल देखने को मिला। किरना गांव आयोध्या बन गया था।
शोभायात्रा मे महत्वपूर्ण भूमिका रहा हैं। होरीलाल पाल, भागवत साहू, राजेश बंछोर , रामकुमार, ओमकार, चित्रकांत वर्मा (चिकू ). बलराम यदू, दयानंद बंछोर, नारायण, सुभाष, आत्मा, रिंकू, प्रकाश, वासू, सुर्या, खिलेश, पंकज, कोमल, राहुल, सोमू,टाकेश्वर , डां. चिमन , पोषण चौहान, हिरालाल, निरज, डां. गोलू ,व ग्रामवासिय उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *